अहमदाबाद एक्सप्रेस में वेंडरों के बीच हुई मारपीट
जीआरपी ने किया मामला दर्ज
सामान बेचने को लेकर वेंडरों में मारपीट
रायगढ़
Published: May 17, 2022 07:47:18 pm
रायगढ़. हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में सामान बेचने को लेकर वेंडरों में मारपीट हो गई है। जिसकी सूचना मिलने पर जीआरपी ने आरोपी वेंडर को गिरफ़्तार कर कार्रवाई किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह जीआरपी को सूचना मिली कि हावड़ा से चलकर अहमदाबाद जाने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस में दो वेंडरों ने मिलकर एक वेंडर को चाकू से हमला कर दिया है, जिस पर जीआरपी सहित रेलवे के अन्य अधिकारी-कर्मचारी प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गए, इस दौरान सुबह करीब ९.४० बजे जब ट्रेन पहुंची तो जांच किया गया तो पता चला कि सामान बेचने को लेकर पेंट्रीकार के कर्मचारियों ने एक लोकल वेंडर की पीटाई कर दिया है। इस दौरान वेंडर मोहम्मद इमरान पिता मो. आमीन (३०वर्ष) मौदहापारा रायगढ़ निवासी ने बताया कि उसने हर दिन अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित अन्य यात्री ट्रेनों में घुघुनी बेचने का काम करता है। इस दौरान मंगलवार को भी घुघुनी बेचने गया था, इस दौरान झारसुगुड़ा से जब ट्रेन आगे बढ़ी तो पेट्रीकार के वेंडर पवन प्रताप पिता नाथू सिंह (१९ वर्ष) जशरथपुर भिंड मध्यप्रदेश और रोहित गुप्ता पिता गुलजारी गुप्ता (२४ वर्ष) बापूनगर अहमदाबाद गुजरात ने खाद्य सामग्री बचेने के नाम पर उससे विवाद करने लगे, इस दौरान पेंट्रीकार के दोनों कर्मचारियों ने मिलकर मो. इमरान को गाली-गलौच करते हुए मारपीट किया, जिस पर जीआरपी ने दोनों आरोपियों को धारा १५१ के तहत गिरफ्तार कर धारा १०७/११६(३) के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम न्यायालय रायगढ़ में पेश किया है।
ट्रेन में चाकूबाजी की मिली थी सूचना
मंगलवार को सुबह जीआरपी को सूचना मिली कि अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक युवक को दो वेंडरों मिलकर चाकू से हमला कर दिया है। जिससे इसकी जानकारी होतेे ही शहर में चर्चा का विषय बन गया। ऐसे में जीआरपी द्वारा तत्काल ट्रेन आने से पहले रेलवे के डाक्टर व स्ट्रेक्चर लेकर तीन नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच गए, लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया की तर्ज पर पूरी खबर की हवा निकल गई। इस दौरान जांच किया गया तो सिर्फ हल्का-फल्का विवाद पाया गया।

अहमदाबाद एक्सप्रेस में वेंडरों के बीच हुई मारपीट
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
