अवैध कालोनियों पर एफआईआर के निर्देश, अब तक जिले में कार्रवाई शुरू नहीं
रायगढ़Published: Nov 22, 2022 07:10:10 pm
जिले में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में है अवैध कालोनियां


जिले में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में है अवैध कालोनियां
रायगढ़। पिछले दिनों सीएम ने प्रदेश में अवैध कालोनियों पर सख्ती बरतने व एफआईआर कराने की बात कही, लेकिन जिले में अब तक इसका पालन नहीं हो रहा है। जिले में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अवैध कालोनियां है लेकिन एफआईआर तो दूर अब तक जांच नहीं किया गया है।
नगर एवं ग्राम निवेश की प्रदेश स्तर पर आयोजित एक बैठक में अवैध कालेनियों का मुद्दा उठने के बाद सीएम ने अवेध कालोनियों पर सख्ती बरतते हुए संबंधित कालोनाइजर पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा है। हांलाकि इसके पूर्व भी देखा जाए तो जांजगीर जिले में कलेक्टर के निर्देश पर आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अवैध् कालोनियों को लेकर कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है, लेकिन जिले में यह कार्रवाई अब तक शुरू नहीं हुई है। आश्चर्य क बात तो यह है कि हाल-फिलहाल में दो से तीन जगहों पर अवैध प्लाटिंग किया गया है और वहां विक्रय किए गए प्लाटों में मकान बनने का काम भी शुरू हो चुका है , लेकिन इस मामले को लेकर जिले में प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है।
कहां-कहां खड़ी हो रही अवैध कालोनी
पिछले साल भर में देखा जाए तो पहाड़ मंदिर में तीन से चार अवैध प्लाटिंग हुए हैं पहाड़ मंदिर के पीछे पंडरीपानी में दो से तीन अवैध प्लाटिंग में तो अब लोग मकान बनाकर रहना भी शुरू कर दिए हैं। वहीं मैट्रो के सामने मुख्य मार्ग के दूसरी ओर अवैध प्लाट विक्रय करने का सिलसिला अभी भी जारी है। इसके अलावा बोईरदादर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग किया गया है जिसमें भी विक्रय का सिलसिला जारी है ये भी जल्द ही कालोनी के रूप में दिखेंगे। इसके पहले देखा जाए तो कई अवैध कलोनियों खड़ी हो चुकी है।
और कहां-कहां किया गया है अवैध प्लाटिंग
खरसिया में अवैध प्लाटिंग की बाढ़ है, आधा दर्जन अवैध प्लाटिंग को लेकर नगरीय निकाय द्वारा पूर्व में जांच भी किया गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट ही दब गई। इसके अलावा घरघोड़ा में भी अवैध प्लाटिंग किया गया है।खरसिया के तर्ज पर सारंगढ़ में भी अवैध प्लाटिंग की बाढ़ है, नगर पालिका द्वारा किए गए जांच में आधा दर्जन अवैध प्लाटिंग को नोटिस दिया गया था और इसके अलावा जांच के लिए लंबी लिस्ट लंबित थी जिसमें न तो जांच हुआ न ही कार्रवाई हुई।
कलेक्टर ने भी दिया था निर्देश
कलेक्टर रानू साहू ने जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद शुरूआत के समय सीमा की बैठक में राजस्व, निगम और नगर एवं ग्राम निवेश विभाग को अवैध कलोनियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बाद कभी जिले में जांच ही नहीं हुई। शिकायतों के आधार पर एक-दो अवैध प्लाटिंग के मामले में नोटिस देकर खानापूर्ति कर दिया गया।
बजती रही फोन की घंटी
पिछले लंबे समय से निगम सीमा क्षेत्र में अवैध कालोनियों व प्लाटिंग को लेकर निगम की चुप्पी को लेकर चर्चा करने निगम आयुक्त संबित मिश्रा से चर्चा करने फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन पर घंट बजती रही बात नहीं हो पाई।
वर्सन
नगर-निगम सीमा क्षेत्र मै नहीं देखती हूं, आप संबंधित अधिकारी से इस मामले में बात करेंगे तो वो आपको सही बता पाएंगे।
संतन देवी जांगड़े, एडीएम रायगढ़
वर्सन
कोलोनियों को लेकर नगर निगम सीमा क्षेत्र में नगर निगम और ग्रामीण में राजस्व विभाग कार्रवाई करती है। इसलिए इसमें आप निगम आयुक्त से बात करें।
राजीव पांडेय, अपर कलेक्टर