scriptखाना खा रहे पुलिसकर्मी को पांच लोगों ने होटल में पीटा, फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर… | Five people beat up a policeman eating food | Patrika News

खाना खा रहे पुलिसकर्मी को पांच लोगों ने होटल में पीटा, फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर…

locationरायगढ़Published: Jul 22, 2019 06:14:58 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Raigarh Crime : केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित होटल में खाना खाने के दौरान हुआ विवाद – एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, दो फरार

 केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित होटल में खाना खाने के दौरान हुआ विवाद - एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, दो फरार

खाना खा रहे आरक्षक को पांच लोगों ने होटल में पीटा, फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर…

रायगढ़. रविवार की रात केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित होटल में खाना खाते समय एक पुलिसकर्मी और कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पहले आरोपियों ने पुलिसकर्मी को जमकर धुनाई कर दी। इसके कुछ देर बाद आरक्षक ने अपने पुलिस साथियों के साथ मिल कर दूसरे पक्ष की बेदम पिटाई कर दी। रात करीब आठ बजे हुए इस वारदात से पूरे बस स्टैंड परिसर में हड़कंप मच गया। यात्री डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। वहीं होटल, ठेला व्यवसायी भी अपनी दुकान का शटर गिरा कर बाहर चल रहे पूरे माजरा को देखते रहे। स्थानीय लोगों की मानें तो आरक्षक और आरोपी पक्ष दोनों शराब के नशे में धुत्त थे और गाली देने की बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। फिलहाल घटना के बाद दो लोग मौके से फरार हो गए हैं। जबकि तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी निवासी नासीर खान, आरिफ खान, एक नाबालिग व दो अन्य युवक कुछ सालों से रायगढ़ के सोनिया नगर में किराए के मकान में रह कर मजदूरी का काम करते हैं। 21 जुलाई की रात सभी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे। रात करीब आठ बजे कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक सतीश सिंह भी उक्त होटल खाना खाने गया था। इस दौरान सभी युवक सतीश को घुर कर देखने लगे। तब सतीश ने उन्हें घुरने का कारण पूछा तो विवाद शुरू हो गया। चूंकि आरक्षक सतीश सिविल डे्रस में था तो युवकों ने उसे नहीं पहचाना कि यह पुलिस है। ऐसे में एक युवक सतीश के साथ गाली-गलौज कर दिया। इसके बाद तो सतीश को गुस्सा आ गया और मारपीट शुरू हो गई। चूंकि सतीश अकेला था, इसलिए सभी युवक सतीश पर टूट पड़े और उसे मारने लगे। लेकिन सतीश भी जवाब में उन्हें मार रहा था, लेकिन पांच लोग होने से वे इस पर भारी पड़ रहे थे। मारपीट करते-करते सभी बाहर निकले, तो सतीश ने पास में स्थित पुलिस चौकी के अपने साथियों को आवाज देकर बुलाया। इसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी वहां आ गई और सभी मिलकर युवकों की जमकर पिटाई कर दिए। मारपीट को देख दो युवक वहां से डर के मारे भाग गए। लेकिन पुलिस ने नासीर, आरिफ और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें थाने में रखा गया है।

यह भी पढ़ें
पुलिस को देख भागने लगा युवक, तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, प्लास्टिक की थैली में झांक कर देखा तो उड़ गए होश

शराब के नशे में होने का लगा रहे आरोप
इस संबंध में आरक्षक सतीश का कहना है कि आरोपी युवक शराब के नशे में थे। जबकि पुलिस हिरासत में आए आरोपियों का कहना है कि आरक्षक शराब के नशे में था और पुलिस का धौंस दिखाते हुए उनके साथ जबरन मारपीट किया। वहीं बस स्टैंड में होटल दुकान चलाने वालों ने बताया कि दोनों ही शराब के नशे में थे। लेकिन किसने पहले विवाद किया और किसने पहले मारपीट की, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि कौन नशे में था और किसने विवाद शुरू किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

मारपीट हुई तो भगा दिए बाहर
इस संबंध में जब केवड़ाबाड़ी पहुंच कर होटल संचालक से बात की गई तो उसने बताया कि मारपीट का कारण उन्हें भी नहीं पता है। उनके होटल में दोनों पक्षों के अलावा अन्य लोग भी खाना खा रहे थे और उसके कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे। तभी अचानक मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कई कस्टमर का खाना नीचे गिर गया तो किसी के प्लेट में पानी गिर गया। ऐसे में होटल संचालक ने तत्काल दोनों पक्षों को होटल से बाहर कर दिया। इसके बाद वे लोग बाहर में मारपीट हो रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो