scriptकोयला चोरी मामले में SECL असिस्टेंट मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार, चोरी छिपे करता था ये काम | Four arrested including Assistant Manager of SECL for coal theft case | Patrika News

कोयला चोरी मामले में SECL असिस्टेंट मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार, चोरी छिपे करता था ये काम

locationरायगढ़Published: Feb 27, 2020 04:56:48 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) जामपाली के अधिकारियों एवं ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से सरकारी कोयला चोरी करने के मामले को पुलिस ने उजागर किया है।

Coal India- One day strike will not affect the coal industry : Union

एक दिन की हड़ताल से कोयला उद्योग पर नहीं पड़ेगा असर, इसलिए संघ ने की ये घोषणा

रायगढ़. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) जामपाली के अधिकारियों एवं ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से सरकारी कोयला चोरी करने के मामले को पुलिस ने उजागर किया है। इस मामले में एसईसीएल के असिस्टेंट मैनेजर सुमांता कुमारा व उसके सहयोगी छोटू साव, यशवंत साहू, योगेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मामले में दो ट्रेलर में लोड डेढ़ लाख का कोयला भी जब्त किया है। इस संबंध में एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि एसईसीएल जामपाली से सरकारी कोयले की चोरी की जा रही है। ऐसे में इसके जांच के निर्देश दिए गए थे।
जांच के दौरान पूंजीपथरा पुलिस ने बीते 6 जनवरी को एक कोयला लोड ट्रेलर जब्त किया। इसमें आरोपी सुमन गुप्ता व शांतनु दास को गिरफ्तार किया गया था। मामले में जो ट्रेलर जब्त किया गया था उसका क्रमांक ओडी 15 जी 1549 व ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 5001 को कोयला सहित जब्त किया गया था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी द्वारा एसईसीएल जामपाली खदान के असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा द्वारा कोयले की चोरी कराई जा रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो