scriptFour-day Chhath Mahaparv will start with bathing today | आज नहाय-खाय से शुरू होगा चार दिवसीय छठ महापर्व | Patrika News

आज नहाय-खाय से शुरू होगा चार दिवसीय छठ महापर्व

locationरायगढ़Published: Oct 27, 2022 08:17:11 pm

Submitted by:

CHITRANJAN PRASAD

छठ घाटों की साफ-सफाई व पेंटिँग कार्य में जुटे भक्त

raigarh
आज नहाय-खाय से शुरू होगा चार दिवसीय छठ महापर्व
रायगढ़. छठ महापर्व नजदीक आते ही घाटों की साफ-सफाई व रंग-रोगन के कार्य शुरू हो गया है। वहीं शुक्रवार के नहाए-खाये से छठ महापर्व की शुरूआत होगी। जिससे व्रती महिलाएं अभी से तैयारी में जुट गई है। साथ ही छठ घाट में लाईटिंग व अन्य कार्य शुरू हो गया है, जो एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
गौरतलब हो कि छठ पर्व हर साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस साल छठ पूजा ३0 अक्टूबर को होगी। सूर्य देव की आराधना और संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए छठ पूजा की जाती है, इसकी शुरुआत 2 दिन पहले चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से होती है। फिर पंचमी को लोहंडा और खरना होता है। उसके बाद षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है, जिसमें सूर्य देव को शाम का अर्घ्य अर्पित किया जाता है। अगले दिन सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और फिर पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है। तिथि के अनुसार, छठ पूजा 4 दिन की होती है। ऐसे में शुक्रवार के नहाए-खाये से छठ व्रत की शुरूआत की जाएगी, जिसके लिए व्रती महिलाएं तैयारी में जुट गई है। जिससे छठ मईया के विशेष प्रसाद ठेकुआ तैयार करने के लिए घर-घर में गेंहू की साफ-सफाई चल रही है तो वहीं पुरुष वर्ग छठ घाटों की साफ-सफाई और रंग-रोगन में जुट गए हैं। वहीं शहर के जुटमिल स्थित लेबर कालोनी छठ घाट में बड़े पैमाने पर पूजा होता है। यहां हर साल हजारों लोग छठ पूजा के लिए पहुंचते हैं। जिससे अभी से यहां साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार विगत तीन साल से कोरोना काल होने के कारण घाट पर ज्यादा भीड़ नहीं हो रही थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के कारण फिर से पहले की तरह भक्तों की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही इस घाट पर हर साल १० से २० बेदी नए बनते है, जिसका काम अभी से शुरू हो गया है।
समिति के लोग करा रहे सफाई
गौरतलब हो कि जूटमिल स्थित लेबर कालोनी छठ घाट की साफ-सफाइ के साथ लाईटिंग की भी व्यवस्था समिति द्वारा कराई जा रही है। साथ ही इसके लिए नगर निगम को भी बोला गया है ताकि घाट के साथ-साथ मार्ग की भी सफाई हो सके। क्योंकि छठ पूजा के समय महिला-पुरुष व बच्चे भी देर शाम तक आना जाना करते हैं, ऐसे में मेन रोड से लेकर घाट तक लाईटिंग बहुत जरूरी है, ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
घर-घर में गूंजने लगा छठ गीत
गौरतलब हो कि रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां बड़ी संख्या में यूपी-बिहार के लोग निवासरत है। जिसके चलते दीपावली के बाद से ही यहां छठ पूजा की धूम शुरू हो जाती है। वहीं अभी से घर-घर में तैयारी शुरू हो गई है, जिससे महिलाएं छठ मईया के गीत गाते हुए गेंहू की सफाई व अन्य कार्य में जुट गई है। व्रती महिलाओं का कहना है कि छठ मईया की पूजा में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।
दर्जनभर से अधिक स्थानों में होगी पूजा
गौरतलब हो कि इस बार शहर के दर्जनों स्थानों पर छठ पूजा की तैयारी चल रही है, जिसमें देखा जाए तो एसईसीएल के पास केलो नदी किनारे, बेलादुला स्थित केलो नदी के पास, जगदंबा मंदिर के पास, बुढ़ी माई मंदिर स्थित करबला तालाब, गणेश तालाब, निकले महादेव मंदिर तालाब, भुजबधान तालाब, मिट्ठूमुड़ा तालाब सहित अन्य स्थान शामिल है। वहीं निगम द्वारा अभी तक कई तालाबों की साफ-सफाई भी नहीं कराई गई है। जिससे लोग निगम की राह देख रहे हैं, ताकि सफाई हो सके।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.