scriptरिटायर्ड शिक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित चार लाख की चोरी | Four lakh theft | Patrika News

रिटायर्ड शिक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित चार लाख की चोरी

locationरायगढ़Published: Dec 30, 2018 07:09:27 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– परिवार के साथ बेटे से मिलने गया था नागपुर, इस दौरान हुई घटना

रिटायर्ड शिक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित चार लाख की चोरी

रिटायर्ड शिक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित चार लाख की चोरी

रायगढ़. खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत रिटायर्ड शिक्षक के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए पहले कमरे का दरवाजा तोड़ा, इसके बाद आलमारी का लॉक तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात नकदी व अन्य सामान को पार कर दिया। जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है। यह घटना तब घटी जब रिटायर्ड शिक्षक कुछ दिनों के लिए परिवार सहित अपने बेटे से मिलने नागपुर गया था।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा ४५७, ३८० के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोल नारायण पटेल पिता द्वारिका प्रसाद पटेल (६२) ग्राम रतन महका में रहता है, वहीं रिटायर्ड शिक्षक है। पुलिस ने बताया कि डोलनारायण २३ दिसंबर को परिवार सहित नागपुर अपने बेटे के पास गया था। २८ दिसंबर को जब वह रतन महका लौटा तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। ऐसे में उसे चोरी की आशंका हुई।
यह भी पढ़ें
ट्रैक्टर से नंबर प्लेट था गायब, ना ही कोई टोकन व दस्तावेज मिले, 532 बोरा धान के साथ चार ट्रैक्टर पकड़ाया

इसके बाद सपरिवार घर अंदर प्रवेश कर देखे तो आलमारी खुला था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब डोलनारायण ने आलमारी की तलाशी ली तो उसमें रखे नकदी, सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान को किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

इन सामानों की हुई चोरी
सोना – धनमाला चार तोला, चेन ढाई तोला, ढोलक एक तोला, इयररिंग आठ ग्राम, टॉप्स चार ग्राम, अंगूठी एक नग छह ग्राम, फुली दो नग शामिल है।
चांदी – एक नग पायल पचास तोला, तीन जोड़ी पायल चालीस तोला, चांदी का सिक्का बीस नग, चांदी का बड़ा सिक्का दो नग, दस नग बिछवा, चांदी का गुलाब फूल दो तोला, एक नग पायल बीस तोला, पुराना सिक्का पार हो गया था।
अन्य सामान – इसके अलावा एक नकदी १८ हजार रुपए एचएमटी घड़ी पांच हजार रुपए, एक टाईटन घड़ी पंद्रह हजार रुपए, एक गोल्ड घड़ी पांच हजार रुपए, दो अन्य घड़ी, महत्वपूर्ण कागजात जमीन रजिस्ट्री, एलआईसी रसीद, क्रेडिट कार्ड एवं अन्य सामन कुल कीमत तीन लाख ५० हजार रुपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो