बारिश का कहर : रायगढ़ में दो दिन में बिजली गिरने से चार समाए काल की गाल में
सोमवार को रायगढ़ जिले के तमनार इलाके में दो महिलाएं भी हुईं गाज की शिकार

-सोमवार को रायगढ़ जिले के तमनार इलाके में दो महिलाएं भी हुईं गाज की शिकार
पत्रिका ब्यूरो ञ्च रायगढ़. बारिश का मौसम शुरू होते ही ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने से होने वाली मौतों में एकाएक इजाफा हो जाता है। जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सोमवार को जंगल से लकड़ी लेकर घर लौट रही दो महिलाएं गाज की चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। इससे रविवार को पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को बारिश में पिता-पुत्र गाज की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक तिलईपाली समकेरा निवासी उत्तरा गुप्ता (45) व सावित्री गुप्ता (40) पड़ोसी हैं। सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे लकड़ी बिनने पालीघाट जंगल गई थीं। लकड़ी का ग_ा सिर पर रखकर शाम करीब 5 बजे घर लौट रही थीं तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों रास्ते में एक पेड़ के नीचे रुक गईं। तभी आकाश से बिजली गिरी और दोनों महिलाएं उसकी चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अब पाइए अपने शहर ( Raigarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज