पिकअप की बाड़ी में नया चेंबर बना कर गांजा की तस्करी
15 लाख के 100 किलो गांजा डोंगरीपाली पुलिस ने किया जब्त
ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा की तस्करी कर ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
डोंगरीपाली पुलिस ने की कार्रवाई
रायगढ़
Published: March 21, 2022 06:47:54 pm
रायगढ़. ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से १०० किलो गांजा व एक पिकअप जब्त की गई है। जब्त गांजा की कीमत करीब १५ लाख रुपए आंकी जा रही है। यह कार्रवाई डोंगरीपाली पुलिस ने ओडिशा बार्डर पर जांच के दौरान की। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 20 मार्च २०२२ की रात थाना प्रभारी डोंगरीपाली को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर बिना नंबर पिकअप में गांजा लेने सोनपुर ओडि़शा की ओर गया हुआ है। थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने थाने की टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों में नाकेबंदी की। सभी नाकेबंदी पाइंट से जानकारी लिया जा रहा था कि इसी बीच 21 मार्च २०२२ की सुबह थाना प्रभारी द्वारा इंटर स्टेट बार्डर पर बने बिरनीपाली बैरियर पर नाकेबंदी दौरान एक बिना नंबर पिकअप वाहन को चेक किया गया। उसके पीछे डाला में गुप्त चेम्बर बनाकर उसमें गांजा छिपाकर रखे हुए थे, जिसे पुलिस टीम ने जांच की तो उसमें कुल 100 पैकेट गांजा वजन 100 ग्राम गांजा मिला। इस तरह कुल १०० किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की कीत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। वाहन चालक और उसके साथी द्वारा गांजा को बरपाली सोनपुर ओडिशा से देवास मध्यप्रदेश ले जाना बताया। आरोपी राजू मालवीय पिता रामचंद मालवीय उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड 12 रावण बाल्दी माचलपुर थाना माचलपुर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश व कमल सिंह बागरी पिता कालू बागरी उम्र 32 वर्ष निवासी सेमलिकला तहसील खिलचिपर थाना भोजपुर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश से गांजा के अवैध परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर पिकअप जब्त किया गया। वहीं आरोपियों पर थाना डोंगरीपाली में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इवस कार्रवाई मेंं थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के साथ कार्रवाई सहायक उप निरीक्षक रामकुमार मानिकपुरी, आरक्षक भीमसेन भोई, किरण यादव, गजानंद पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
एक सप्ताह पहले भी हुई थी कार्रवाई
इस कार्रवाई के एक सप्ताह पहले ही १४ मार्च को डोंगरीपाली पुलिस ने १५० किलो गांजा जब्त किया था। तस्कर ओडिशा के सोनपुर से गांजा तस्करी कर एमपी के मध्य प्रदेश ले जा रहे थे। डोंगरीपाली पुलिस ने जांच के दौरान बिरनीपाली बैरियर के पास उन्हें पकड़ा था। इस मामले में एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा फरार हो गया था।
ओडिशा से आता है गांजा
लंबे समय से ओडिशा से गांजा की तस्करी हो रही है। इस तस्करी को रोकने के लिए कुछ माह पहले एसपी अभिषेक मीणा ने ओडिशा व महासमुंद के पुलिस अधीक्षकों से भी चर्चा की थी, ताकि इस पर लगाम लगाया जा सके। हालांकि तस्करी नहीं थमी, लेकिन गांजा तस्करी का मामला जिले की पुलिस लगातार पकड़ रही है।

पिकअप की बाड़ी में नया चेंबर बना कर गांजा की तस्करी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
