नातिन, मामा और नानी की पत्थर से कुचल कर हत्या
कापू थाना क्षेत्र के धवईडांड गांव की घटना
मामले की जांच में जुटी पुलिस
रायगढ़
Updated: March 31, 2022 08:55:38 pm
रायगढ़. कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चाल्हा के आश्रित ग्राम धवईडांड गांव में
एक परिवार के मासूम सहित तीन लोगों की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि अब तक उक्त परिवार की हत्या क्यों की गई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पूछताछ के दौरान मृतकों की शिनाख्ती दुहति बाई ६० वर्ष, अमृत लाल ३० वर्ष व अमृता १५ वर्ष के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मृतका दुहति बाई का बेटा अमृत लाल व नातिन अमृता की हत्या की गई थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के अंतिम छोर कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चाल्हा के आश्रित गांव धवईडांड में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हुई। बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण महुआ बिनने जब खेत की ओर गए थे तो तीनों की लाश नजर आई। पहली लाश मासूम बच्ची की है, जिसके सिर पर पत्थर रखा हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर एक पुरुष की लाश सीधे हैं तो तीसरे नंबर पर एक महिला की लाश औंधे मूंह पड़ी हुई थी। इसे देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी। वहीं पंच सरपंच व कोटवार के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। एक साथ तीन लोगों की हत्या होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग भी सख्ते में आ गया। कापू पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी व मौके के लिए रवाना हो गई। हालांकि अब तक तीनों ग्रामीणों की हत्या क्यों हुई। इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।
मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारी
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अभिषेक मीणा, एएसपी लखन पटले, धरमजयगढ़ एसडीओपी सहित फारेंसिंक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि मृतक रात को ही महुआ बिनने चले गए थे। ऐसे में इस बात की रंजिश को लेकर हत्या होने की आशंका है। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है।

नातिन, मामा और नानी की पत्थर से कुचल कर हत्या
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
