धनाढ्य व्यापारियों की सुनवाई तत्काल पर शिक्षित बेरोजगारों की सुनने वाला कोई नहीं
यगढ़। नगर-निगम का दोहरा चेहरा इन दिनों देखने को मिल रहा है। आधा दर्जन धनाढ्य व्यपारियों के आवेदन पर तत्काल परिषद से प्रस्ताव पास कराकर मरम्मत के नाम पर कब्जा करने की अनुमति नगरीय प्रशासन के बिना अनुमति के दे दी गई, लेकिन शिक्षित बेरोजगारों के लिए बनाई गई कांप्लेक्स जो कि कंडम हो चुकी है वहां के दो दर्जन से अधिक व्यापारी बार-बार निगम को स्थिति से अवगत करा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
रायगढ़
Published: March 04, 2022 08:27:10 pm
आज तक जेल कांप्लेक्स का मुद्दा किसी भी जनप्रतिनिधि ने सामान्य सभा तक नहीं लाए।
केवड़ाबाड़ी कांप्लेक्स में ६ दुकानदारों को आहता में निर्माण कर कब्जा करने के लिए नगर निगम ने बिल्डींग की स्थिति को जर्जर बताकर उसमें निर्माण करने की अनुमति परिषद की बैठक में पास कर दी और निगम आयुक्त ने निर्माण की अनुमति बिना नगरीय प्रशासन से इस प्रस्ताव की पुष्टी कराए ही जारी कर दिया। जबकि देखा जाए तो उक्त कांप्लेक्स की स्थिति निगम के जेल कांपलेक्स से ज्यादा अच्छी है, लेकिन जेल कांप्लेक्स जहां की शिक्षित बेरोजगारों को मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत रोजगार के लिए दुकान आवंटन किया गया है वहां की स्थिति काफी जर्जर होने के बाद दो दर्जन से अधिक व्यापारियों ने निगम आयुक्त सहित नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को कई बार ज्ञापन सौंपकर स्थिति से अवगत करा चुके हैं। नगर निगम के अधिकारी किराया की वसूली के लिए उक्त कांप्लेक्स में जाते भी है लेकिन बिल्डींग की जर्जर स्थिति को देखकर उपर नहीं चढ़ते हैं। इसके बाद भी इस कांप्लेक्स में फंसे शिक्षित बेरोजगारों की समस्या का हल करने के बजाए उल्टे उनसे किराया वसूली की कार्रवाई कर रहे हैं। आज पर्यंत तक यह मामला सामान्य सभा तक नहीं पहुंच पाया। न ही निगम के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने इस दिशा में कोई पहल किया।
यहां बिना प्रिमीयम बढ़ाए ही दे दिया कब्जा
आश्चर्य की बात तो यह है कि सामान्य सभा में पास हुए केवड़ाबाड़ी कांप्लेक्स के ६ दुकानों को आहता तक दुकान बढ़ाने के लिए बिना प्रिमीयम बढ़ाए ही अनुमति दे दिया। और अब जब निर्माण के शर्तो का उल्लंघन भी हो रहा है तो कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर जेल कांप्लेक्स के दुकानों को लेकर फंस चुके शिक्षित बेरोजगार न दुकान का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं और इधर किराया का ग्राफ भी बढ़ते ही जा रहा है उसमें सरचार्ज भी लग रहा है।

केवड़ाबाड़ी कांप्लेक्स के ६ दुकानों
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
