scriptबेटे की हत्या कर दो तीन दिनों तक जंगल में छिपा था पिता, पुलिस ने खोज कर निकाला | Hiding in the forest for two to three days after killing son | Patrika News

बेटे की हत्या कर दो तीन दिनों तक जंगल में छिपा था पिता, पुलिस ने खोज कर निकाला

locationरायगढ़Published: Jul 22, 2019 06:38:41 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Crime News : सोमवार की शाम चार बजे आरोपी को थाने लेकर आई पुलिस – एसडीओपी ने कहा कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को भेजा जाएगा जेल

बेटे की हत्या कर दो तीन दिनों तक जंगल में छिपा था पिता, पुलिस ने खोज कर निकाला

बेटे की हत्या कर दो तीन दिनों तक जंगल में छिपा था पिता, पुलिस ने खोज कर निकाला

रायगढ़. धरमजयगढ़ के रैरुमाखुर्द चौकी क्षेत्र अंतर्गत शौतेली मां लाने से मना करने पर गुस्साए पिता ने अपने पुत्र की टांगी से मार कर हत्या कर दी थी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। ऐसे में पुलिस की टीम आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस बीच 22 जुलाई को पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि आरोपी किरीया गांव के जंगल में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम जंगल पहुंची और आरोपी को ढूंढने लगी। तभी आरोपी की नजर पुलिस पर पड़ी तो वह वहां से भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को शाम करीब चार बजे गिरफ्तार कर धरमजयगढ़ थाने लेकर आई। इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी अर्जुन कुर्रे का कहना है कि आरोपी 19 जुलाई की सुबह से फरार था, जिसे 22 जुलाई को दोपहर को जंगल से पकड़ा गया है। ऐसे में आरोपी तीन दिनों तक जंगल व आसपास के गांवों में ही अपना डेरा जमाए हुआ था। फिलहाल कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
खाना खा रहे पुलिसकर्मी को पांच लोगों ने होटल में पीटा, फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर…

ज्ञात हो कि मृतक गोपाल मांझी (21) ग्राम ससकोबा में अपनी पत्नी गोंदा बाई (20) व पिता रतीराम मांझी (40) के साथ रहता था। करीब सात साल पूर्व गोपाल की मां की मौत हो गई थी। इसके बाद से उसका पिता रतीराम दूसरी पत्नी लाना चाहता था, जिसे गोपाल मना कर दिया था। उसी बात को लेकर अक्सर दोनों पिता-पुत्र के बीच विवाद होता रहता था। 19 जुलाई की रात दोनों पिता-पुत्र शराब पीए हुए थे। तभी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और दोनों झगड़ते-झगड़ते गांव से दूर पहुंच गए। जहां रतिराम ने अपने बेटे के गर्दन व सिर पर टांगी से ताबड़तोड़ पर कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो