रायगढ़

शहीद परिवारों को होली त्योहार की शुभकामनाएं देने पहुंचे पुलिस अधिकारी

– पूछा हालचाल

रायगढ़Mar 23, 2019 / 06:55 pm

Vasudev Yadav

शहीद परिवारों को होली त्योहार की शुभकामनाएं देने पहुंचे पुलिस अधिकारी

रायगढ़. होली के दिन जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीद परिवारों के घर जाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। इससे शहीद के परिजन उत्साहित नजर आए। मिली जानकारी के अनुसार एसपी राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों को होली के दिन अपने व्यस्ततम ड्यूटी से कुछ समय निकालकर उनके क्षेत्र में निवासरत शहीद परिवारों के घर जाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं देने तथा उनका हालचाल जानने के लिए निर्देश दिया गया था। जिससे एसडीओपी सारंगढ़, थाना प्रभारी चक्रधर नगर, छाल, पुसौर, घरघोड़ा, सरिया, धरमजयगढ़ टीआई उनके क्षेत्र में निवासरत शहीद परिवारों के घर जाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं देने व हालचाल जानने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें
घर का दरवाजा खोलते ही बेटी को इस हालत में देख मां के उड़ गए होश

 

थाना प्रभारी चक्रधर नगर युवराज तिवारी उनके क्षेत्र में निवासरत 23 असम राइफल्स के अमर शहीद शादिक लाल पटेल की छोटी बच्ची के लिए पिचकारी, रंग लेकर आशीर्वाद देने उसके घर पहुंचे थे। वहीं थाना प्रभारी अमित सिंह उनके क्षेत्र में निवासरत शहीद टानिक लाल के माता-पिता से भेंट कर उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हुए उनका हालचाल पूछा। इसके अलावा थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक शहीद सुभाष बेहरा के घर पहुंचे थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.