लघु वनोपज समिति प्रबंधक संघ का अनिश्चत कालीन प्रदर्शन शुरू
नियमितिकरण सहित अन्य मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन
अब वनोपज खरीदी होगा प्रभावित
रायगढ़
Published: April 11, 2022 08:27:07 pm
रायगढ़. लंबित मांगों को लेकर लघु वनोपज प्रबंधक संघ सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इनका कहना है कि नियमितिकरण, वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगे लंबे समय की जा रही है, इसके बाद भी राज्य शासन द्वारा इनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है, जिसके चलते अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू किया है। इस दौरान कर्मचारियों ने मिनी स्टेडियम में टेंट लगाकर जिले भर के कर्मचारी बैठ गए हैं, इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
गौरतलब हो जिले में लघु वनोपज सहकारी समिति में करीब ५३ कर्मचारी है, जो तेंदु पत्ता से लेकर करीब ५८ प्रकार के वनोपज खरीदी करता है। ऐसे में इनका कहना है कि पूर्व में राज्य शासन द्वारा इनको सिर्फ तेंदु पत्ता खरीदी के लिए आदेश दिया गया था, लेकिन जैैसे-जैसे सरकार बदलती गई इनका काम भी बढ़ता गया, लेकिन अभी तक इनके वेतन वृद्धि नहीं किया गया है और न ही नियमितिकरण किया गया है। जिससे बढ़ती महंगाई के बीच इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संघ द्वारा कई बार नियमितिकरण के लिए पत्राचार भी किया गया, लेकिन इनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया, ऐसे में अब प्रदेश के आव्हान पर जिले के सभी ५३ कर्मचारी सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे इस बार वनोपज खरीदी भी प्रभावित हो सकता है।
अप्रैल से शुरू होता है खरीदी
इस संबंध में प्रबंधकों ने बताया कि अप्रैल माह से तेंदुपत्ता खरीदी का काम शुरू हो जाता है, साथ ही अब शासन के निर्देशों के अनुसार ५८ प्रकार के वनोपज खरीदी करना है, ऐसे में दिनों दिन इनका काम बढ़ रहा है, लेकिन इनकी मांगों पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे थक-हार कर आंदोलन का राह अख्तियार करना पड़ा है। साथ ही इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक यह अंदोलन जारी रहेगा।
आर्थिक समस्या आ रही आड़े
इस संंबंध में प्रबंधकों ने बताया कि बढ़ती महंगाई के बीच इनकी वेतन काफी कम है, जिससे अब इनके सामने आर्थिक समस्या आने लगी है। साथ ही अभी तक इस भरोसे में थे कि इनका नियमितिकरण हो जाएगा, लेकिन लगातार सरकार बदलती गई और इनका काम बढ़ते गया, लेकिन इनकी समस्याओं को दरकिनार किया जाता रहा है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लघु वनोपज समिति प्रबंधक संघ का अनिश्चत कालीन प्रदर्शन शुरू
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
