scriptनिर्वाचन की टीम दे रही लोगों को जानकारी इस बार खास तरह की ईवीएम से होगी विधानसभा चुनावों में वोटिंग | Information about special kind of EVM in the assembly elections | Patrika News

निर्वाचन की टीम दे रही लोगों को जानकारी इस बार खास तरह की ईवीएम से होगी विधानसभा चुनावों में वोटिंग

locationरायगढ़Published: Sep 22, 2018 02:31:05 pm

Submitted by:

Shiv Singh

वीवीपैट मशीन की जानकारी देते हुए मतदान के लिए जागरूक किया

वीवीपैट मशीन की जानकारी देते हुए मतदान के लिए जागरूक किया

वीवीपैट मशीन की जानकारी देते हुए मतदान के लिए जागरूक किया

रायगढ़. इस बार विधानसभा का चुनाव एम-3 टाइप ईवीएम मशीन से होगा। इसको लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्रायवेट डॉक्टरों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी देते हुए मतदान के लिए जागरूक किया गया। विदित हो कि विधानसभा चुनाव 2013 में ईवीएम मशीन एम-2 टाइप से मतदान कराया गया था।
इस बार इससे अपडेटेड मशीन एम-3 टाइप जिले में पहुंच चुका है। कई बार यह देखने को मिलता है कि ईवीएम से मतदान करने के लिए जानकारी के अभाव में लोग मतदान करने से हिचकिचाते हैं। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को समाज के हर वर्ग को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है।

इसी कड़ी में जिला निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कलक्टोरेट सभाकक्ष में प्रायवेट डॉक्टरों व सीए को प्रशिक्षण दिया। यहां पर एम-3 टाइप के अपडेट ईवीएम व वीवीपैट मशीन से कैसे मतदान करना है और किस तरह का प्रक्रिया होगी, इसके बारे में बताया गया। कार्यक्रम में करीबन 2 सौ डॉक्टर और सीएम उपस्थित थे। मशीन को देखकर प्रशिक्षण में उपस्थित डॉक्टर और सीए के मन में कई तरह के सवाल सामने आए जिसे पूछा गया और वहां उपस्थित मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल ने जवाब दिया।
Read more- Photo Gallery : ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से नंदिनी गोयल ने मोहा सबका मन


कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ पूर्ण
इस बार आयोग ने जिले के समस्त शासकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन ने 18 हजार 174 शासकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है। जिसमें इस बार संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी भी शामिल हैं। पहले इनको प्रशिक्षण नहीं दिया जाता था लेकिन इस बार इन्हें भी प्रशिक्षण दिया गया है।


-पिछले विधानसभा चुनाव में एम 2 टाइप मशीन का उपयोग किया गया था इस बार एम 3 टाइप आया है। आयोग के निर्देश पर अलग-अलग वर्ग के माध्यम से आम जनों को जानकारी दी जा रही है।
-संजय दीवान, एडीएम, रायगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो