टीचिंग लर्निंग मटेरियल खरीदी के मामले में अब तक जांच शुरू नहीं
रायगढ़Published: Aug 08, 2023 09:26:51 pm
२ करोड़ ८४ लाख रुपए का किया गया है सामग्री क्रय


२ करोड़ ८४ लाख रुपए का किया गया है सामग्री क्रय
रायगढ़। राजीव गांधी शिक्षा मिशन में एफएलएन के तहत जिले के करीब १९ सौ प्रायमरी स्कूलों के लिए टीचिंग लर्निंग मटेरियल की खरीदी की गई जिसमें टेंडर नियमों में गड़बड़ी व अन्य शिकायतें मिली है। उक्त मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए ७ दिनों में जांच रिपोर्ट मांगा है, लेकिन इस मामले में अब तक जांच शुरू नहीं किया गया है।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन ने करीब २ करोड़ ८४ लाख रुपए की लागत से सामग्री क्रय कर स्कूलों में सप्लाई करने के बाद बिल भुगतान के लिए प्रयासरत थी, हांलाकि ऐन समय में मिली शिकायत के बाद भुगतान रोकते हुए कलेक्टर ने इस मामले में अपर कलेक्टर राजीव पांडेय की अध्यक्षता में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बीके राजपूत, उद्योग विभाग के सीजेएम शिव राठौर और जिला कोषालय अधिकारी ज्योति सिंह की टीम गठित कर जांच के लिए २१ जुलाई को आदेश कर ७ दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगा है। आश्चर्य की बात तेा यह है कि इस मामले में १७ दिन बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं किया गया है।
तीन अलग-अलग फर्मो से दिखाया खरीदी
मिशन के अधिकारियों ने इस मामले में तीन अलग-अलग फर्मो से खरीदी दिखाया है और भुगतान के लिए देयक भी तीनों का अलग-अलग बनाया गया है। जिसमें क्रय के संपुर्ण प्रक्रिया की जांच होनी है।
पहले भी हुआ ऐसा
विदित हो कि इसके पूर्व में भी कई मामले में जांच का जिम्मा संबंधित को दिया गया जिसमें आज तक उप पंजीयक सहकारिता के खिलाफ मिली शिकायत की जांच ही पूरी नहीं हो पाई है। इसके अलावा भी कई मामलों में जांच में लेट-लतिफी देखने को मिला है।