कोल डिपो व वाशरीज पर दिखावे की जांच, आज तक कोई कार्रवाई नहीं
रायगढ़Published: Jan 17, 2023 07:15:24 pm
संयुक्त टीम ने की थी जांच


संयुक्त टीम ने की थी जांच
रायगढ़। कोयले के काले खेल में ईडी व आईटी की जांच के बीच राज्य सरकार ने कोल डिपो व वाशरीज में जांच कराई थी, उक्त जांच रिपोर्ट में कई डिपो व वाशरिज में खामियां भी मिली थी, लेकिन अब तक इस रिपोर्ट के आधार पर एक भी जगह कार्रवाई नहीं की गई है।
पहले आईटी की टीम ने कोयले के खेल को लेकर कुछ बड़े प्रतिष्ठानों में जांच किया जिसके बाद ईडी की जांच शुरू हुई। कोयले में गब्बर टैक्स व अन्य मामलों को लेकर शुरू हुई ईडी की जांच अब तक जारी है। इस बीच राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश स्तर से संयुक्त टीम जिला मुख्यालय में संचालित कोल डिपो व वाशरीज में दबिश देकर जांच किए थे। जांच के दौरान कई डिपो व वाशरीज में गड़बडिय़ां भी सामने आई थी, हांलाकि संयुक्त टीम ने गड़बडिय़ों को उजागर नहीं किया। इस मामले में जांच रिपोर्ट कब की तैयार पड़ी है, लेकिन अब तक किसी भी डिपो व वाशरीज में कार्रवाई खनिज विभाग ने नहीं की है। आईटी व ईडी के साथ राज्य सरकार के सक्रिय होने से कोयले के व्यपारियों में हड़कंप मची हुई थी जिसके कारण डिपो व वाशरीज में काम ठप होने की बात कही जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से दोनो जगहों में काम शुरू हो गया है, लेकिन जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई का पता नहीं है।
यहां की गई थी जांच
केएल एनर्जी देहजरी, भाटिया एनर्जी, छोटे डूमरपाली, शिव शक्ति चक्रधरपुर, नवदुर्गा फ्यूल्स बरपाली, सारडा एनर्जी तमनार, फिल कोल बेनिफिकेशन नावापारा टेंडा में संयुक्त टीम ने जांच की थी।
इन बिंदुओ पर हुई जांच
संयुक्त टीम ने डिपो व वाशरीज में भूमि संबंधी दस्तावेज के अलावा मिडलिंग, रिजेक्ट, कोल व डीओ की जांच की थी। इस दौरान कोयले के ऑनलाईन व मौके पर भंडारण में काफी अंतर मिलने की बात सामने आई थी।
वर्सन
ेहां संयुक्त टीम ने जांच की थी। इसमें कुछ और दस्तावेज मांगा गया था। जिसमें रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही कार्रवाई होगी।
योगेंद्र सिंह, जिला खनिज अधिकारी