आईपीएल क्रिकेट सट्टा : 18 मामले में 26 गिरफ्तार
कोतवाली, चक्रधरनगर, सारंगढ़, सरिया और खरसिया क्षेत्र में पंजाब-चेन्नई मैच पर लगाया जा रहा था दांव
20 लाख के सट्टा हिसाब के साथ 1.15 लाख नकद व 4 टीवी, 15 मोबाइल, रिकार्डर की जब्त
रायगढ़
Published: April 04, 2022 08:20:16 pm
रायगढ़. आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बीते रविवार की रात पंजाब व चेन्नई के बीच मैच में क्रिकेट सट्टा पर जिले की पुलिस ने १८ प्रकरण दर्ज किए। इसमें २६ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से २० लाख के सट्टा पट्टी का हिसाब, एक लाख १५ हजार नगद व ४ टीवी व १५ मोबाइल के साथ रिकार्डर जब्त किया है।
इस संबंध पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते ३ अप्रैल की रात कोतवाली पुलिस ने आईपीएल सीजन- 15 में छह कार्रवाई की। इसमें गंगाराम तालाब के पास पतरापाली रायगढ़ में रहने वाले पुरुषोत्तम यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष से पांंच हजार नगद के साथ तीन लाख 56 हजार का सट्टा पट्टी एक टीवी, दो मोबाइल, एक रिकॉर्डर जब्त किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में ढिमरापुर के पास की गई। इसमें राजेंद्र साहू पिता मालिक राम साहू उम्र 23 वर्ष को पंजाब चेन्नई मैच के दौरान मोबाइल पर सट्टा लेते पकड़ा गया। आरोपी से नगद सात हजार के साथ दो मोबाइल एवं 70 हजार की सट्टा पट्टी का हिसाब जब्त किया गया। आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली कि दिल्ली मुंबई में सट्टे के कारोबार से जुड़े व्यक्तियों से आईडी लेकर उस आईडी के जरिए स्थानीय लोगों से सट्टा पट्टी लेता था। वहीं तीसरी कार्रवाई में इंदिरा नगर में गौरव यादव पिता पप्पू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी इंदिरा नगर से चार हजार एक टीवी दो मोबाइल व चौथी कार्रवाई चांदमारी पर श्रेष्ठ दास पिता राजू दास उम्र 22 वर्ष पिता चांदमारी से १८ सौ रुपए नगद एक इंटेक्स मोबाइल 30 हजार का सट्टा पट्टी जब्त किया गया है। पांचवी कार्रवाई इंदिरा नगर के पास दिलीप चौहान पिता स्वर्गीय केदारनाथ चौहान उम्र 36 वर्ष निवासी कयाघाट को चार हजार पांच सौ रुपए नगद एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। आरोपी से 28 हजार का सट्टा पट्टी की जब्त किया गया। छठवी कार्रवाई केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास पप्पू चौहान पिता दाताराम चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी ढिमरापुर से चार हजार नगद, एक मोबाइल व 35 हजार का सट्टा पट्टी जब्त किया गया।
चक्रधर नगर पुलिस ने भी कार्रवाई
चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा दो कार्रवाई की गई। इसमें बोईरदादर में लक्ष्मी राम कुर्रे पिता समारोह कुर्रे उम्र 36 वर्ष निवासी पूछापारा रायगढ़ को पंजाब चेन्नई के मैच में ऑनलाइन सट्टा लेते गिरफ्तार किया गया। आरोपी से नगद सात हजार 2 मोबाइल एवं एक लाख 30 हजार सट्टा पट्टी का हिसाब जब्त किया गया। दूसरी कार्रवाई में विशाल गुप्ता पिता रामदेव गुप्ता उम्र 21 साल निवासी आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास से पांच हजार नगद 2 नग मोबाइल व दो लाख 68 हजार 600 की सट्टा पट्टी जब्त की गई।
सारंगढ़ में सरिया व खरसिया में भी पकड़ाए
सारंगढ़ पुलिस ने रेंजर पारा सिया राम चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 8000 नगदी के साथ एक लाख की सट्टा पट्टी, 1 मोबाइल एक टीवी जब्त की गई है। वहीं खरसिया में तीन कार्रवाई की गई। इसमें आयुष अग्रवाल उर्फ राहुल पिता कैलाश अग्रवाल उम्र 27 वर्ष मौहापाली रोड खरसिया, अमित अग्रवाल पिता अनुप अग्रवाल स्टेशन रोड खरसिया व अग्रवाल पिता गजानंद अग्रवाल उम्र 36 वर्ष रायगढ़ चौक खरसिया से कुल 3 नग मोबाइल फोन, 37 हजार रुपए, 2 डायरी, 1 टीवी एवं 6 लाख की सट्टा-पट्टी की जब्त की गई।

आईपीएल क्रिकेट सट्टा : 18 मामले में 26 गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
