शौचालय साफ कर एनटीपीसी में मांगी नौकरी
भू-विस्थापितों ने एनटीपीसी के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
नौकरी की मांग को लेकर कड़ी दर कड़ी किया जा रहा है प्रदर्शन
रायगढ़
Published: April 16, 2022 08:37:22 pm
रायगढ़. एनटीपीसी में नौकरी की मांग को लेकर शनिवार को भू-विस्थापितों ने सांकेतिक रूप से शौचालय सफाई करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन भू-विस्थापित शामिल हुए थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों का कहना था कि उनकी जमीन तो ले ली गई, लेकिन नौकरी नहीं दी। इस बात को लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं उनका कहना था कि यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।
एनटीपीसी से प्रभावित होने वाले भू-विस्थापित लंबे समय से कंपनी में नौकरी की मांग कर रहे हैं। कुछ लोगों को नौकरी दी गई है, लेकिन अभी भी कई प्रभावितों को नौकरी नहीं मिल सकी है, जिन्हें नौकरी नहीं मिली है वे विरोध जता रहे हैं। पहले प्रभावित लोगों के द्वारा छपोरा चौक के पास धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं अब प्रभावित ग्रामीण अपना प्रदर्शन लगातार उग्र कर रहे हैं। शनिवार को प्रभावितों के द्वारा कंपनी के टाउनशीप मैत्री नगर कालोनी में घर-घर जाकर शौचालय सफाई करते हुए नौकरी किए जाने की मांग करने की योजना था। इसकी जानकारी होने पर कंपनी प्रबंधन ने मुख्य गेट के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तैनाती करा दी। शनिवार की सुबह जब नारेबाजी करते हुए प्रभावित ग्रामीण पहुंचे तो पुलिस के द्वारा उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। ऐसे में ग्रामीण अपने पास रखे शौचालय सीट की ही सफाई करते हुए विरोध जताया।
आगे और उग्र होगा प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति उसके ही प्रदेश में स्थापित एनटीपीसी में लागू नहीं हो रही है तो उम्मीद किससे की जाएगी। आंदोलन और विरोध लगातार जारी रखा जाएगा। प्रभावित और एनटीपीसी की आमने-सामने की लड़ाई चल रही है। आने वाले दिनों में एनटीपीसी के अधिकारियों की गाड़ी सफाई करते हुए भीख मांग कर प्रदर्शन किया जाएगा।

शौचालय साफ कर एनटीपीसी में मांगी नौकरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
