सरिया के आदि शक्ति फ्यूल में संयुक्त टीम की दबिश ४ नोजल किया गया सील
खबर का असर
दो नोजल में कम सप्लाई की हुई पुष्टी
रायगढ़
Published: May 09, 2022 07:31:12 pm
रायगढ़। आदिशक्ति फ्यूल में पिछले चार दिनों से लगातार शार्ट सप्लाई और मिलावट को लेकर मिल रही शिकायत पर सोमवार को खाद्य विभाग और नाप-तौल के अधिकारियों की संयुक्त टीम जांच करने के लिए पहुंची। नाप तौल विभाग ने ४ नोजल को सील किया है तो वहीं खाद्य विभाग ने सैंपल लिया है।
उक्त पेट्रोल पंप से लगातार आ रही थाने में शिकायत को लेकर शनिवार को पेट्रोल पंप संचालक को थाना प्रभारी ने तलब किया था जहां संचालक ने शिकायतों को एक सिरे खारीज कर दिया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता और पुलिस दोनो ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत शिकायत की। इस मामले में पिछले चार दिनों से शिकायत की जा रही थी लेकिन जांच नहीं हो रहा था इसको पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया । सोमवार को खाद्य विभाग सेे सारंगढ़ खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल और बरमकेला खाद्य निरीक्षक तरूण नायक के अलावा नाप-तौल निरीक्षक सुमीत सिंह सोलंकी उक्त पेट्रोल पंप में जांच करने के लिए पहुंचे। जांच में नाप तौल विभाग ने पाया कि एक नोजल में उपभोक्ता की शिकायत के बाद कंपनी में सूचना देकर संचालक द्वारा बंद किया जाना बताया गया लेकिन दूसरे नोजल की जांच की गई तो उसमें भी प्रति लिटर में कुछ मात्रा कम आपूर्ति किया जा रहा था। वहीं दो नोजल को पूर्व से बंद बताया गया। जिसके कारण नाप तौल विभाग ने उक्त पंप के चार नोजल को सिल किया है। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने सैंपलिंग के बाद स्टॉक की जांच के लिए संचालक का घंटों इंतजार करते रहे। बाद में संचालक के आने के बाद स्टॉक का जांच किया गया और सैंपलिंग का पंचनामा तैयार किया गया।
न तो फ्रिजर में आता है पानी न ही हवा की मशीन ठीक
जांच करने के लिए आई टीम को शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि उक्त पेट्रोल पंप में लगा फ्रिजर शो-पीस है इसमें पानी नहीं आ रहा है वहीं हवा डालने की मशीन भी पिछले लंबे समय से खराब पड़ी है। जांच टीम ने उक्त शिकायत की भी जांच की जो सही पाया गया।
पहले भी हो चुका है शिकायत
हवा और पानी को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा पहले भी इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं, सोमवार को जांच दौरान जब संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो बाहर होने का हवाला दिया गया।
वर्सन
एक नोजल में कम सप्लाई की शिकायत के बाद संचालक ने खुद से बंद करना स्वीकार किया वहीं एक अन्य नोजल में कम सप्लाई मिला। कुल ४ नोजल सील किया गया है।
सुमीत सिंह सोलंकी, निरीक्षक नाप तौल
वर्सन
कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर आदिशक्ति पेट्रोल पंप की जांच की गई है। पेट्रोल व डीजल का सैंपल लिया गया है।
तरूण नायक, खाद्य निरीक्षक, बरमकेला

४ नोजल किया गया सील
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
