चाकूबाजी : बर्फ का टुकड़ा नहीं दिया तो घोंप दी चाकू
कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
हालत लस्सी दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
आरोपियों पर हत्या का प्रयास का अपराध दर्र्ज
रायगढ़
Published: April 09, 2022 06:39:01 pm
रायगढ़. शहर के हंडी चौक मार्ग पर लस्सी दुकानदार पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल मामला यह है कि दोनों बदमाश युवक लस्सी दुकान पहुंचे थे। वहां उन्होंने बर्फ मांगा। दुकानदार के नहीं देने पर वे अपने पास रखे चाकू निकाले और दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। आहत दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में थाना कोतवाली में बाजीनपाली किराए मकान में रहने वाले सचिन प्रधान (25 साल) रिपोर्ट दर्ज कराया कि हंडी चौक सेवाकुंज रोड़ रायगढ़ में अपने दोस्त अक्षय सराफ (25 साल) के साथ दुकान चलाता है। बीते शुक्रवार की रात लस्सी दुकान में साकाल एवं राजू श्रीवास नाम के दो लड़के आकर बर्फ मांगे जिसे बर्फ नहीं है कहने पर तुम हमें नहीं जानते हो कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर साकाल अक्षय को पकड़ा और राजू श्रीवास हत्या करने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से अक्षय सराफ के गले एवं पीठ पर कई बार मारकर चोट पहुंचाया। आहत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में आरोपियों पर धारा 294, 506, 324, 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं दोनों आरोपी आदित्य श्रीवास्तव उर्फ राजू पिता प्रहलाद श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी कलमीडिपा थाना कोतरारोड़ व संदीप कुमार नेताम उर्फ शाकाल पिता रूप सिंह नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल को घटना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया। हत्या के प्रयास के मामले में दोनों आरोपियों को शनिवार को रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर ली गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। प्रकरण आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, आरक्षक उत्तम सारथी, कोमल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।

चाकूबाजी : बर्फ का टुकड़ा नहीं दिया तो घोंप दी चाकू
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
