एनएच व स्टेट हाईवे के लाईन होटल व ढाबों में खुलकर बिक रहा शराब
आबकारी विभाग ने अब तक एक भी ढाबे में नहीं किया कार्रवाई
रायगढ़। जिले के नेशनल हईवे और स्टेट हाईवे में संचालित लाईन होटल व ढाबों में अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है। विक्रय करने व पिलाने के इस कारोबार को लेकर न तो पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है न ही आबकारी विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है।
रायगढ़
Published: April 16, 2022 07:12:52 pm
उक्त क्षेत्र के होटल व ढाबे शाम ढलने के बाद शुरू होते हैं और रात भर खुला रहता है। रायगढ़ से सारंगढ़ मार्ग हो चाहे रायगढ़ से खरसिया मार्ग हो किसी भी मार्ग में संचालित होटल व ढाबों में अधिकांश जगहों पर शाम ढलने के बाद लोगों को शराब खरीदकर वहां पीते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं कई जगहों में तो दिन में भी इसका सेवन करते हुए खुलेआम देखा जा सकता है। आबकारी विभाग द्वारा सिर्फ देशी अवैध शराब पर कार्रवाई कर अपना पीठ थपथपाते हुए देखा जा रहा है। पिछले साल भर के आकड़ों पर गौर किया जाए तो किसी भी मार्ग में होटल व ढाबों में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई नहीं की गई है। किसी भी ढाबे संचालक पर कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि इसके पूर्व में ढाबों में समय समय पर कार्रवाई देखने को मिलता था। आश्चर्य की बात तो यह है कि ढाबों में न तो पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है न ही आबकारी विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई कर रहे हैं।
ब्रांड का भी चल रहा खेल
जिले के शराब दुकानों में ज्यादातर देखने को मिलता है कि जो लोगो के लिए रेगुलर ब्रांड है वह नहीं मिलता है। लेकिन ये ब्रांड शहर के आस-पास या जिले के अधिकांश ढाबे में व बार में मिल जाते हैं, जिसे ये डेढ़ से दो गुने दाम पर लोगों को विक्रय करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि उक्त जगहों में इन ब्रांडों की सप्लाई आखिर कहां से होती है।
अलग सप्लाई का बहाना
आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा ब्रांड के खेल को लेकर पुछे गए सवाल पर यह कहा जाता है कि बार के लिए सप्लाई अलग से आता है दुकान में सामान कम होने के कारण इसका शार्टेज हो जाता है। लेकिन ढाबों में इन ब्रांडों के उपलब्धता को लेकर अधिकारी चुप रहे।
वर्सन
ढाबों में अवैध शराब बिक्री व पिलाने की शिकायत पर संबंधित निरीक्षक द्वारा कार्रवाई की जाती है। समय-समय पर कार्रवाई की जाती है।
प्रकाश पाल, सहायक आयुक्त आबकारी

आबकारी कंट्रोल रूम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
