नए सत्र का दो माह बितने के बाद भी नहीं हो पाई शराब दुकान व्यवस्थित
सेंट्रलाईज हो चुके शराब दुकान नए सत्र में होना था व्यवस्थित
रायगढ़
Published: May 11, 2022 07:47:57 pm
रायगढ़। नए वित्तीय सत्र को दो माह बीत गए , लेकिन अब तक सेंट्रलाईज हो चुके शराब दुकानों को व्यवस्थित करने की पहल ठंडे बस्ते में ही दिख रही है। इसको लेकर प्रस्ताव तो तैयार कर लिया गया है लेकिन अमल में नहीं लाया गया है।
विदित हो कि पिछले वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग को समीक्षा से यह पता चला था कि जिले में शराब की दुकानें सेंट्रलाईज हो चुकी है। शहरी क्षेत्र में दुकान अधिक है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में दुकान कम है। कई तो ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें करीब ५० किलोमीटर तक कोई दुकान नहीं है। इसका असर राजस्व पर भी पड़ रहा है इसको लेकर नए वित्तीय वर्ष में सेंट्रलाईज हो चुके शराब दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। विभाग के अधिकारियों ने यह बताया था कि नए वित्तीय सत्र में सभी दुकानों को व्यवस्थित किया जाएगा। इसमें करीब १५-२० दुकान जो जिला मुख्यालय के आस-पास संचालित हो रही है उनको अन्यत्र विस्थापित किया जाएगा। लेकिन प्रस्ताव अब तक अमल में आते नहीं दिख रहा है। सूत्रों की माने तो विभाग के अधिकारी नए दुकानों के लिए जगह खोज रहे हैं लेकिन जगह फाईनल न होने के कारण विस्थापन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।
२० दुकानों का है प्रस्ताव
वैसे तो देखा जाए तो मुख्य मार्ग व कुछ अन्य कारणों से आपत्ति के कारण मुख्यालय की दो दुकान और सारंगढ़ की दो दुकान को तो विस्थापित करना ही है इसके साथ ही करीब २० दुकान प्रभावित होगी जिनका जगह बदलकर फेरबदल करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।
वर्सन
वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद दुकानों को व्यवस्थित करने के दिशा में ही काम चल रहा है। जल्द ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
प्रकाश पाल, सहायक आयुक्त आबकारी विभाग

¥æÕ·¤æÚUè ·´¤ÅþæðÜ M¤×
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
