इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते २० मार्च को थाना कोतवाली में विदेशी शराब दुकान बडेरामपुर के सुपरवाईजर दीपक साहू पिता आल्हाराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 19 मार्च की शाम पांच बजे अफसर खान नाम का व्यक्ति जो शराब दुकान के सामने चखना दुकान लगता है। वह अपने साथियो के साथ जबरन शराब दुकान में घुसने लगा, जिसे वहां स्टाफ रोकने का प्रयास किए तो गाली गलौच कर धमकी देते हुए स्टाफ के साथ हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट की। साथ ही दुकान से शराब जबरन ले गया।
मामले की सूचना मिलने पर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे टीआई मनीष नागर द्वारा शराब दुकान के कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की तो इंदिरा नगर सिद्धि विनायक कॉलोनी में रहने वाले अफसर खान एवं रामभांठा में रहने वाले शिवेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू, सुमित एक्का को शराब दूकान में लूटपाट करना बताया गया। ऐसे में पुलिस की टीम दो आरोपी अफसर खान पिता अख्तर खान उम्र 32 वर्ष निवासी इंदिरा नगर सिद्धि विनायक कॉलोनी रायगढ़ एवं शिवेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू पिता स्व. जय सिंह ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम रामभांठा संजय मैदान अंबेडकर भवन के पीछे थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 42 सौ रुपए की लूटी गई शराब जब्त की गई है।
मामले की सूचना मिलने पर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे टीआई मनीष नागर द्वारा शराब दुकान के कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की तो इंदिरा नगर सिद्धि विनायक कॉलोनी में रहने वाले अफसर खान एवं रामभांठा में रहने वाले शिवेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू, सुमित एक्का को शराब दूकान में लूटपाट करना बताया गया। ऐसे में पुलिस की टीम दो आरोपी अफसर खान पिता अख्तर खान उम्र 32 वर्ष निवासी इंदिरा नगर सिद्धि विनायक कॉलोनी रायगढ़ एवं शिवेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू पिता स्व. जय सिंह ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम रामभांठा संजय मैदान अंबेडकर भवन के पीछे थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 42 सौ रुपए की लूटी गई शराब जब्त की गई है।