scriptVideo- अगर आप देने जा रहे हैं वोट, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, कहीं ऐसा न हो कि बिना वोट डाले लौटना पड़ जाए वापस | Lok Sabha CG 2019 - If you are going to vote then read this news | Patrika News

Video- अगर आप देने जा रहे हैं वोट, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, कहीं ऐसा न हो कि बिना वोट डाले लौटना पड़ जाए वापस

locationरायगढ़Published: Apr 21, 2019 01:18:23 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– जिला निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए की पानी से लेकर दवा तक की व्यवस्था

Video- अगर आप देने जा रहे हैं वोट, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, कहीं ऐसा न हो कि बिना वोट डाले लौटना पड़ जाए वापस

Video- अगर आप देने जा रहे हैं वोट, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, कहीं ऐसा न हो कि बिना वोट डाले लौटना पड़ जाए वापस

रायगढ़. अगर आप पहले की तरह बिना आईडी के सिर्फ मतदाता पर्ची लेकर जा रहे हैं तो ठहर जाएं। इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाता केवल वोटर स्लिप के भरोसे वोट नहीं डाल पाएंगे। उन्हें अपने साथ निर्वाचन आयोग से मान्य १२ प्रकार में से एक आईडी रखना जरूरी है। सबसे वेहत विकल्प आपका इपिक कार्ड है। इसे लेकर वोट डालने से आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर यशवंत कुमार सिंह ने पत्रिका से खास बातचीत में २३ तरीख को होने वाले तीसरे के मतदान के लिए कई अहम जानकारी देते हुए महिलाओं, पुरुषों, युवा व बुजर्ग सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की है।
कलेक्टर ने बताया कि इपिक यानि वोटर आईडी कार्ड के अलावा पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस और पैन कार्ड सहित कुल १२ परिचय पत्र निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए हैं। मतदाता को वोट डालने जाते समय एक मान्य परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर उसे वोट डालने की अनुमति नहीं मिल पाएगी।
मतदाताओं को मतदान के दौरान और सुविधा देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथों में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवा की किट और पीने के पानी की व्यवस्था कराई है। इसके साथ ही विधानसभा में दिव्यांगों के लिए एक-एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अन्य मतदान केद्र में भी व्हील चेयर व कैडेट्स की व्यवस्था की गई है। किसी भी मतदान केंद्र में ऐसे मतदाताओं को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उन्हें व्हील चेयर से मतदान केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेस इपिक कार्ड का भी वितरण किया गया है।
Video- अगर आप देने जा रहे हैं वोट, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, कहीं ऐसा न हो कि बिना वोट डाले लौटना पड़ जाए वापस

बनेंगे संगवारी व मॉडल मतदान केंद्र
इस बार निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा में पांच-पांच संगवारी व मॉडल केंद्र बनाए गए हैं। मॉडल मतदान केंद्रों को अलग-अलग तरीकों से सजाया जाएगा। यहां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कूलर, पानी सहित अन्य आवभगत की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही संगवारी मतदान केंद्र का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा।

हर बूथ पर रहेगी केंद्र की नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग काफी गंभीर है। इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स सहित माईक्रो आव्जर्वर और वेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। रायगढ़ लोक सभा में २९० रायगढ़ और १७० जशपुर जिले सहित ४६० मतदान केंद्रों की वेव कास्टिंग होगी। इसकी मॉनीटरिंग जिला, राज्य और केंद्र में बैठे अधिकारी लाइव सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से करेंगे। इसके साथ ही रायगढ़ में ८० व जशपुर में १०० सहित १८० माइक्रो आव्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। हर मतदान केंद्र में एक वर्दी धारक की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें कोटवारी की गिनती नहीं की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो