scriptखोया मोबाइल मिला तो ऑनर के खिल उठे चेहरे, कंट्रोल रूम में छा गई खुशियां, पुलिस अफसर भी मुस्काए | Lost Mobile Found | Patrika News

खोया मोबाइल मिला तो ऑनर के खिल उठे चेहरे, कंट्रोल रूम में छा गई खुशियां, पुलिस अफसर भी मुस्काए

locationरायगढ़Published: Feb 07, 2020 01:16:24 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Police Department : मोबाइल ऑनर को जब उनका खोया मोबाइल मिला तो उनके चेहरों पर खुशियां छा गईं। कंट्रोल रूम में ही एक-दूजे को शुभकामनाएं देने लगे।

खोया मोबाइल मिला तो ऑनर के खिल उठे चेहरे, कंट्रोल रूम में छा गई खुशियां, पुलिस अफसर भी मुस्काए

खोया मोबाइल मिला तो ऑनर के खिल उठे चेहरे, कंट्रोल रूम में छा गई खुशियां, पुलिस अफसर भी मुस्काए

रायगढ़. रायगढ़ साइबर सेल ने कुछ माह में गुम हुए 41 मोबाइल फोन को रिकवर किया है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उक्त कांफ्रेंस में मोबाइल मालिकों को भी बुलाया गया था, जहां उन्हें उनका मोबाइल फोन सौंपा गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना-चौकी में मोबाइल गुम होने शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। थाना-चौकी स्टॉफ द्वारा गुम मोबाइल की आवश्यक जानकारी लेकर साइबर सेल भेजा जाता है। साइबर सेल द्वारा इन मोबाइल नंबरों को ट्रेकिंग पर रखकर मोबाइल की जानकारी मिलने पर थाना-चौकी स्टॉफ के साथ समन्वय बिठाकर मोबाइल लाने का कार्य किया जाता है।
यह भी पढ़ें
भोजन पकाते समय स्टोव फटा, युवती झुलसी, बेटी को बचाने की कोशिश में पिता भी आया चपेट में

इसी क्रम में गुम मोबाइल की संख्या को देखते एसपी ने साइबर सेल को थाना-चौकी स्टॉफ की टीम बनाकर जल्द ही मोबाइल प्राप्त करने का निर्देश दिया था। जिस पर राज्य के विभिन्न जिलों तथा दीगर प्रान्त ओडिशा के जिला बरगढ़, भुनेश्वर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता तथा बिहार, उत्तर प्रदेश के जिलों में जाकर साइबर सेल, थाना-चौकी के कर्मचारियों द्वारा अब तक 41 मोबाइल कीमत 6 लाख 44 हजार 990 रुपए को रिकवर किया गया है।
जिला पुलिस ने मोबाइल मालिकों से संपर्क कर गुरुवार की दोपहर 11 बजे उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ बुलाया। वहीं दोपहर 12 बजे एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए मोबाइल के ऑनर को उनका मोबाइल सौंपा। मोबाइल रिकवर करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र पोर्ते, बृजलाल गुर्जर व प्रशांत पंडा का खास योगदान रहा।
यह भी पढ़ें
चार खरही व नवनिर्वाचित सरपंच के खलिहान में रखे पैरे को असामाजिक तत्वों ने किया आग के हवाले

मोबाइल पाने पर खिल उठे चेहरे
कई माह से गुम मोबाइल को पाने के लिए लोग कई किमी का सफर तय कर पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान जब उन्हें उनका मोबाइल मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। कंट्रोल रूम में ही सभी खुश होकर एक-दूसरे को मोबाइल मिलने की शुभकामनाएं देते नजर आए। उनकी खुशी देख पुलिस के अधिकारियों के चेहरे पर भी मुस्कान छा गई थी।

जल्द ही और 25 मोबाइल करेंगे रिकवर
एसपी ने बताया कि करीब और 25 गुम मोबाइल का साइबर सेल को लोकेशन मिल चुका है। जिसे टीम द्वारा जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो