भारी वाहनों में आमने-सामने जबरदस्त भीड़ंत
स्टेरिंग पर घंटों फंसा रहा चालक
जेसीबी से निकाला गया बाहर
रायगढ़
Published: April 11, 2022 08:32:33 pm
रायगढ़। जिले में सोमवार सुबह को एक ही कंपनी के दो बड़े वाहनों में जबरदस्त भीड़ंत हो गई. इस घटना में दस चक्का वाहन चालक स्टेरिंग में बुरी तरह से फंस गया था, ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से घायल चालक को बाहर निकाला गया और गंभीर स्थिति में रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम साल्हेओना व बिलाईगढ़ के बीच मेन रोड पर टिमरलगा से लौटने के दौरान दस चक्का ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एआर 4038 के सामने सरिया की तरफ से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-13- एओ- 1113 के साइड में जोरदार भीड़ंत हो हो गई। जिसमें दस चक्का वाहन चालक योगेन्द्र महंत 45 वर्ष निवासी सेरो जांजगीर चांपा का बाएं पैर फंस गया था जिससे काफी देर तक तड़पता रहा। इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बचाव कार्य में जुट गई। वहीं बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन से उसे बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से मेकाहारा रायगढ़ भेजा गया है। दोनों वाहन गुडेली के कौशिक साहू का होना बताया जा रहा है। जबकि टक्कर होने के बाद दूसरे ट्रेलर का चालक वाहन छोडकर मौके से फरार हो गया था। जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
गौरतलब हो कि चन्द्रपुर महानदी पुल पर मरम्मत कार्य के चलते सभी बड़े वाहनों का परिचालन साल्हेओना से होकर सरिया- रायगढ़ मुख्य मार्ग से आना जाना कर रही है। इन दिनों डीबी पावर प्लांट नंदेली से फ्लाई ऐश लेकर बड़े वाहन टिमरलगा में खाली कराने की होड़ में लगी है। इसमें वाहन चालकों को प्रति ट्रिप परिवहन के रूप में 900 रुपए देने की बात कही जा रही है। ऐसे में सोमवार को सुबह भी दर्दनाक घटना भी इसी चक्कर में हुआ। इन वाहनों में अधिक कमाई के के चलते आपसी प्रतिस्पर्धा करते हुए तेज रफ्तार व ओवरलोड कर वाहनों को दौडाई जा रही है। जिससे रोजाना छुटपुट घटनाएं होने के बाद भी सरिया पुलिस इन पर लगाम लगा नहीं लगा पा रही है। जिसके चलते आए दिन बेगुनाओं के खून से सडक़े लाल हो रही है।

भारी वाहनों में आमने-सामने जबरदस्त भीड़ंत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
