आरक्षक से मारपीट करने वाला विधायक पुत्र पुलिस गिरफ्त से दूर
विधायक पुत्र की गिरफ्तार मामले में पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
मामले में शह आरोपी शुभम् शर्मा को देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़
Published: April 18, 2022 09:25:04 pm
रायगढ़. विधायक पुत्र द्वारा बीते दिनों ट्रक ड्राइवर व पुलिस जवान को थाने में घुस कर मारपीट किए जाने के मामले में अभी भी विधायक पुत्र मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने शह आरोपी शुभम् शर्मा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की रात विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितिक नायक अपने साथियों के साथ मिल कर पहले ट्रक पर पथराव किया। इस समय ट्रक चालक भागते हुए पास ही कोतरा रोड थाना पहुंचा तो वे भी उसके पीछे थाना पहुंच गए। इस बीच ट्रक चालक मदद की गुहार लगाता तब तक उसकी पिटाई शुरू हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद बीच-बचाव करने पहुंचे आरक्षक लालजीत सिंह राठिया के साथ थाना परिसर में ही मारपीट की गई। थाना परिसर में ड्यूटीरत पुलिस जवान से मारपीट होने पर पुलिस ने रितिक नायक सहित उसके साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट किए जाने का मामला दर्ज किया, लेकिन अब तक इस मामले में विधायक पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे मेंं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस यह कह रही है कि घटना के बाद से फरार हुए आरोपियों की पतासाजी करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं मारपीट मामले में शामिल शुभम् शर्मा पिता चिंतामणि शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बावली कुआं को हिरासत में लिया, लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
इस मामले में विधायक पुत्र को गिरफ्तार किए को लेकर प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। बिलासपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने इस मामले को लेकर बीते 3 वर्षों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में पुलिस व्यवस्था चरमराई हुई है। पुलिस थाने में घुसकर एक विधायक के पुत्र के द्वारा एक जनजातीय आरक्षक के साथ मारपीट की जाती है। पुलिस काफी सुस्त हो गई है, उन्हें चुस्ती, तंदुरुस्ती की आवश्यकता है। ऐसे में उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मल्टीविटामिन का सिरप भेंट किया। इसके साथ ही अति शीघ्र कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान परमवीर सिंह, नीतेश भारती, सिद्धार्थ पाव, विश्वास परीहारी, प्रतीक साहू, राहुल आदि युवा उपस्थित थे।
वर्सन
पुलिस जवान के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही शेष फरार आरोपियों को पुलिस पकड़ लेगी।
मनीष नागर, टीआई, कोतवाली

आरक्षक से मारपीट करने वाला विधायक पुत्र पुलिस गिरफ्त से दूर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
