वित्तीय वर्ष के अंत में पेश होगा नगर निगम का बजट
इस बार भी कॉपी-पेस्ट बजट को लेकर अभी से हो रही चर्चा
रायगढ़। अप्रैल से नया वित्तीय सत्र शुरू हो जाएगा इसको लेकर नगर निगम मार्च के अंतिम दिन अर्थात शुक्रवार को बजट पेश करने की तैयारी में है। हांलाकि इस बार भी तैयार किए गए बजट में कॉपी पेस्ट होने की बात को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। फिलहाल बजट पेश करने के लिए तय तिथी की सूचना जारी कर दी गई है।
रायगढ़
Published: March 29, 2022 07:26:50 pm
नगर निगम के सभपति जयंत ठेठवार, महापौर जानकी काटजु और अन्य जनप्रतिनिधियों से विचार मंथन कर पिछले एक माह से बजट की तैयारी चल रही थी। हांलाकि शुरूआत मे ंयह बात सामने आ रही थी कि २२ मार्च के बाद बजट पेश किया जाएगा लेकिन इसके बाद नगर निगम ने ३१ मार्च की तिथी तय की है और इसके लिए तैयारी पूरी होने की बात कही जा रही है। नगर निगम का बजट लगभग तैयार होने की बात कही जा रही है वहीं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस बार भी लाभ का बजट पेश किया जाएगा। जबकि नगर निगम व शहर में यह बात चर्चा में है कि निगम सरकार का यह दूसरा बजट है जिसमें काफी ज्यादा बदलाव न करते हुए कॉपी पेस्ट किया गया है। हांलाकि वास्तिवक्ता बजट पेश होने के बाद ही सामने आएगा। पार्षदों की बैठक के बाद बजट को लेकर एमआईसी की बैठक भी विगत दिनों हुई जिसमें दो प्रस्ताव और जुड़े और एमआईसी से सहमति मिलने के बाद उसे भी जोड़ा गया है हांलाकि उक्त प्रस्ताव में क्या है इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
शिव सेना ने भी सौंपा था ज्ञापन
बजट की तैयारी शुरू होने के बाद शिव सेना ने शहर सरकार को ज्ञापन सौंपा था जिसमें जेल काम्प्लेक्स के मरम्मत व पुर्ननिर्माण के अलावा अन्य कुछ बिंदुओं को भी बजट में शामिल करने की मांग की गई थी। अब देखना यह है कि इन बिंदुओं को शहर सरकार ने शामिल किया है या नहीं।
विपक्ष भी जुटा तैयारी में
एक ओर जहां शहर सरकार बजट पेश करने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी ओर निगम में विपक्ष बजट में व्याप्त खामियों और नए प्रावधानों के अभाव को लेकर घेरने की तैयारी में है।
वर्सन
बजट पेश करने के लिए विशेष सत्र ३१ मार्च को होना है। इसके लिए लगभग तैयारी पूरी हो गई है।
जानकी काटजु, महापौर नगर निगम

नगर निगम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
