मर्डर : महिला की हत्या कर पति-पत्नी ने जला दी लाश
आरोपी दंपत्ति तमनार पुलिस की हिरासत में
अंतरंग संबंधों के कारण की गई थी महिला की हत्या
रायगढ़
Published: May 26, 2022 09:26:44 pm
रायगढ़. अतरंग संबंध के कारण एक महिला की हत्या कर उसके शव को जला देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तमनार थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात थाना प्रभारी तमनार को ग्राम पंचायत आमाघाट के सरपंच प्रेम सागर राठिया द्वारा सूचना दिया। वहीं पुलिस को बताया कि दांदरी मोहल्ले में रहने वाले रामू उरांव की पत्नी आशा उरांव अपने 3 बच्चों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले छोटेलाल उरांव के साथ पिछले लगभग 8-9 माह से रह रही थी। छोटेलाल उरांव विवाहित है उसकी पत्नी आसमति के दो बच्चे हैं। आशा भी उनके साथ रहती थी। आशा उरांव अपने पूर्व पति रामू से फोन पर बातें करती थी। वहीं बिना बताए घर से चली जाती थी। बीते 22 मई की रात में लगभग 2 बजे आशा उरांव को छोटेलाल और उसकी पत्नी आसमति समझा-बुझाकर चंद्रपुर से गांव दांदरी लाए थे, जिसे रात में छोटेलाल और उसकी पत्नी समझा रहे थे। उनका झगड़ा विवाद हुआ था। गांव के कुछ लोग छोटेलाल और उसकी पत्नी आसमति को घर के पीछे नाला तरफ देखे थे और 25 मई को भी दोनों पति पत्नी नाला की ओर गड्ढा खोदकर शव को आग जलाकर बस्ती तरफ लौटकर आते देखा गया। हिरासत में लिए छोटेलाल उरांव (32 साल) और उसकी पत्नी आसमति (25 साल) ने बताया कि चंन्द्रपुर से आशा उरांव को घर वापस लाने के बाद आशा को समझाये तो उदंडता से बातें कर रही थी जिसे दोंनों पति पत्नी लात, घुसा से मारपीट किए जिससे आशा उरांव बेहोश हो गई थी जिसका गला दबाकर हत्या कर दिए और घर के एक टावेल से लपेट कर घर के पीछे कुछ दूर ले जाकर एक गड्ढा खोदकर गड्ढे में दबा दिए। वही पकड़े जाने के डर से घर से फावड़ा और स्टोव से डीजल निकालकर शव को पास रखे सूखी लकडिय़ों से जलाकर बस्ती तरफ लौट आए।

मर्डर : महिला की हत्या कर पति-पत्नी ने जला दी लाश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
