नटवर स्कूल हिंदी माध्यम स्कूल यथावत बने रहने कलेक्टर ने सचिव को लिखा पत्र
पत्र लिखे जाने के बाद मोर्चा ने आंदोलन किया स्थागित
अनवरत 36 दिनों तक चला आंदोलन
रायगढ़। नटवर स्कूल के अस्तित्व समाप्त होने से बचाने के लिए लगातार ३६ दिनों तक चले आंदोलन के बाद कलेक्टर ने इस मामले में नटवर स्कूल हिंदी माध्यम स्कूल को यथावत बनाए रखने के लिए शिक्षा सचिव को एक पत्र लिखा है। उक्त पत्र व कलेक्टर के आश्वासन के बाद स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा ने ३६ दिनों तक अनवरत चले आंदोलन को स्थगित किया है।
रायगढ़
Updated: April 06, 2022 07:05:33 pm
जिले के ८ हिंदी माध्यम स्कूल अगले सत्र से हो जाएंगे बंद शिर्षक से ६ मार्च को प्रकाशित पहली खबर के बाद इस मुद्दे को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद शिक्षकों के स्थानांतरण व अन्य बिंदु पर खबर प्रकाशित किया गया। जिसके बाद एबीव्हीपी ने आंदोलन की शुरूआत की और बाद में स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन आगे बढ़ाया गया। लगातार ३६ दिनों तक चले इस आंदोलन के बीच में कई बार प्रशासन व संघर्ष समिति के सदस्यों के बीच बैठक भी हुई लेकिन बात नहीं बनी। संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी अपने मांगों को लेकर अड़े रहे। जिसमें अब संघर्ष मोर्चा के मांगों को लेकर कलेक्टर ने नटवर स्कूल हिंदी माध्यम को यथावत रखने के लिए शिक्षा मंत्री को एक पत्र लिखा है जिसकी प्रति संघर्ष समिति को देते हुए आश्वासन दिया जिसके बाद उक्त आंदोलन को स्थगित किया गया है। आंदोलन के दौरान विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनो ने मोर्चा में नटवर स्कूल बचाने को लेकर अपना समर्थन दिया और लड़ाई को अनवरत जारी रखने में हौसला बढ़ाया। आंदोलन में कई कार्यक्रम जैसे पुतला जलाना, रैली करना,जनजागरूकता के लिए पांपलेट का वितरण समय समय पर प्रशासन को चेतावनी देने के लिए किए जाते रहे।
सैकड़ों छात्र की पढ़ाई हुई प्रभावित
नटवर स्कूल हिंदी माध्यम स्कूल को बंद करने के लिए शिक्षा विभाग ने एकाएक सभी शिक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया था। जिसके बाद छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस बात से अवगत कराया था कि स्थानांतरित शिक्षक पढ़ाने के लिए नहीं आ रहे हैं ऐसे स्थिति में क्या करें। जिसके बाद छात्रों ने भी उक्त आंदोलन में विशेष सहयोग दिया।
आंदोलन को इनका मिला समर्थन
स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष व राज परिवार के प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप सिंह महासचिव व नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी,प्रवक्ता व काँग्रेस के सयुक्त सचिव जयंत बोहिदार व संघर्ष मोर्चा के साथियों ने अनवरत इस लड़ाई को 36 दिनों तक जारी रखा और उसके परिणाम तक पहुचाया ।
वर्सन
हां उच्च अधिकारियों के माध्यम से शिक्षा सचिव को नटवर स्कूल हिंदी माध्यम को यथावत रखने के लिए पत्र लिखा गया है। संघर्ष समित ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
आरपी आदित्य, डीईओ रायगढ़

शिक्षा विभाग कार्यालय
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
