न तो भू-स्वामियों ने बनाया न ही नगर निगम बना रहा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
नक्शा पास करने के दौरान ही कर ली जाती है राशि जमा
निगम के खजाने में वाटर हार्वेस्टिंग के नाम पर लाखों रुपए जमा
रायगढ़
Published: April 30, 2022 07:09:10 pm
रायगढ़। गिरते भू-जल श्रोत को बनाए रखने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर नगर निगम गंभीर नहीं है। यही कारण है कि निजी मकान व कांप्लेक्स के संचालक तो वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बना रहे हैं लेकिन नक्शा पास कराने के दौरान इनसे जमा कराई गई राशि का भी उपयोग इसमें नहीं किया जा रहा है।
नियमानुसार कोई भी भवन या कांम्पलेक्स के नक्शा पास कराने के लिए नगर निगम में आवेदन करता है तो उसको नियमानुसार वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी दिखाना होता है, लेकिन भू-स्वामी नक्शे में दिखाए वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करेंगा या नहीं इसको लेकर कुछ राशि वाटर हार्वेस्टिंग के नाम पर जमा कराया जाता है ताकि बाद में भू-स्वामी द्वारा निर्माण न कराए जाने पर उक्त राशि से नगर निगम काम करा सके। ऐसे काफी प्रकरण है जिसमें भू-स्वामियों ने राशि जमा करने के बाद न तो वापसी की मांग की है न ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना पाए। नगर निगम के खाते में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के नाम पर लाखों रुपए की राशि जमा है लेकिन अब इस राशि से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के दिशा में नगर निगम भी गंभीर नहीं दिख रही है।
वापसी का है प्रावधान
नक्शा पास कराने व भवन निर्माण के लिए अनुमति के दौरान वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के नाम पर ली जानेे वाली राशि निगम में जमा रहती है। बाद में भू-स्वामी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण दिखाकर उक्त राशि को वापस ले सकता है लेकिन भू-स्वामियों ने निर्माण ही नहीं किया जिसके कारण एक भी आवेदन वापसी का नहीं लगा है।
गिरते जा रहा है भू-जल स्तर
विदित हो कि मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में भू-जल स्तर लगातार गिरते जा रहा है। इसको लेकर बार-बार शासन स्तर पर भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर निर्देश दिया जा रहा है लेकिन नगर निगम की अनदेखी का असर अब वार्डो में दिखने लगा है। गर्मी तेज होने के साथ कई वार्डो में पानी की समस्या शुरू हो गई है।

नगर निगम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
