एनजीटी की टीम ने पॉवर प्लांटों और संबंधित विभाग के साथ की बैठक
फ्लाईएश के निष्पादन का विषय रहा प्रमुख
रायगढ़
Published: April 20, 2022 08:36:38 pm
रायगढ़। जिले में पिछले लंबे समय से फ्लाईएश के निष्पादन को लेकर सवाल उठ रहे हैं और पिछले कुछ समय से जंगल के अंदर सड़कों के किनारे और इधर-उधर फ्लाईएश डंप करने की शिकायत मिल रही है। इसको लेकर एनजीटी की टीम ने बुधवार को एसईसीएल के सभाकक्ष में पॉवर प्लांट प्रबंधन और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आहुत किया था।
एसईसीएल के सभाकक्ष में आयोजित उक्त बैठक में करीब जिले के ५५ पाूवर प्लांट के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। इसके अलावा पर्यावरण विभाग, वन विभाग और उद्योग विभाग के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी बुलाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनजीटी की टीम ने फ्लाईएश के निष्पादन को लेकर चर्चा किया है और इसमें नाराजगी जाहिर करने की बात भी सामने आ रही है। हांलाकि इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ कहने से कतरा रहे हैं। पर्यावरण विभाग, वन विभाग और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन कुछ तो फोन ही रिसीव नहीं किए तो वहंी कुछ अधिकारी कार्रवाई विवरण न बन पाने का हवाला देते हुए बात करने से हिचकते दिखे।
लोगों के लिए बन गई है समस्या
विदित हो कि जिले के पॉवर प्लांटों से उत्सर्जित फ्लाईएश आम जने के लिए काफी बड़ी समस्या बन चुकी है। इसके निष्पादन को लेकर ही बुधवार को बैठक हुई लेकिन इस बारे में भी अधिकारी चर्चा करते से कतराते रहे। जबकि पिछले कई दिनों से फ्लाईएश को लेकर कई शिकायत आई है।
होती है खानापूर्ति
जिला स्तर पर फ्लाईएश की शिकायत को लेकर पर्यावरण विभाग कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए दिखती है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण पिछले दिनों गेरवानी के जंगल व शिवपुरी रोड के अलावा शहर के बांझीनपाली क्षेत्र में फ्लाईएश डंप को लेकर देखने को मिला है।

जंगल के अंदर बिछा फ्लाईएश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
