scriptछत्तीसगढ़ के इस शहर में नाइट कर्फ्यू का आदेश कलेक्टर ने 24 घंटे बाद लिया वापस, सामने आई ये वजह | Night curfew order withdrawn after 24 hours in Raigarh district | Patrika News
रायगढ़

छत्तीसगढ़ के इस शहर में नाइट कर्फ्यू का आदेश कलेक्टर ने 24 घंटे बाद लिया वापस, सामने आई ये वजह

कलेक्टर ने शासन के निर्देश के बाद आदेश निरस्त कियारात को लोग कोरोना नियमों को पूरी तरह से करते थे दरकिनार

रायगढ़Nov 25, 2020 / 09:39 am

Ashish Gupta

KNIGHT CURFEW IN SURAT :  पहले दिन कहीं सख्ती तो कहीं नरमी

KNIGHT CURFEW IN SURAT : पहले दिन कहीं सख्ती तो कहीं नरमी

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू को लागू होने के ठीक पहले मंगलवार को निरस्त कर दिया गया है। नाइट कर्फ्यू लागू किए जाने के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि रात को लोग कोरोना नियमों को पूरी तरह से दरकिनार करते थे। लेकिन शासन से निर्देश मिलने के बाद उक्त आदेश निरस्त कर दिया गया। मौजूदा समय में संक्रमितों की संख्या 18 हजार 34 है, जबकि मृतकों की संख्या 200 से पार हो चुकी है। लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं।
नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के पीछे कलेक्टर भीम सिंह का कहना है कि रात को लोग कोरोना के नियम पूरी तरह दरकिनार करते हैं। न तो सोशल डिस्टेंस रहता है और ना ही मास्क का उपयोग करते हैं। रोकथाम के उद्देश्य को लेकर नाइट कफ्र्यू लगाया गया था, लेकिन शासन से मिले निर्देश के बाद आदेश निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर होने वाले निर्णय के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

Home / Raigarh / छत्तीसगढ़ के इस शहर में नाइट कर्फ्यू का आदेश कलेक्टर ने 24 घंटे बाद लिया वापस, सामने आई ये वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो