अमृत मिशन का पाइपलाईन तोडऩे वाले कालोनाईजर पर नहीं हुआ एफआईआर
नोटिस देकर कर दिया गया खानापूर्ति
रायगढ़। कृष्णावेली कालोनी के सामने अमृत मिशन के तहत बिछ रही पाइपलाईन को नुकसान पहुंचाने के मामले में नगर निगम ने कालोनाईजर पर एफआईआर दर्ज कराने के बजाए नोटिस देकर खानापूर्ति कर दिया।
रायगढ़
Published: February 26, 2022 06:55:12 pm
वैसे तो शहर के सभी छोर में अमृत मिशन योजना के तहत पाइपलाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। कभी कहीं तो कभी कहीं पर खोदकर पाइपलाईन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाता है। इसी कड़ी में कृष्णावेली कालोनी के मुख्य गेट के सामने भी पिछले दिनों पाइपलाईन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया और फिर पाइपलाईन बिछाया गया। लेकिन कुछ दिनों बाद देखा गया कि इस कार्य के दौरान ही पाइपलाईन क्षतिग्रस्त हो गई। कई दिनों तक उक्त पाइपलाईन ऐसे ही पड़ा रहा। निगम की टीम जब इसके बाद स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए संबंधित क्षेत्र में पहुंची तो क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत करते हुए बताया कि कालोनाईजर की मनमानी के कारण पाइपलाईन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण मोहल्ले में अमृत मिशन के तहत पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान कालोनाईजर विकास अग्रवाल को नोटिस जारी करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। लेकिन कालोनाईजर को जारी नोटिस के बाद सभी शांत हो गए। इस मामले को लेकर अब तक कालोनाईजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।
कालोनाईजर पर मेहरबान हुए अधिकारी
इस मामले को लेकर क्षेत्रवासियों की शिकायत व मौके पर देखने के बाद निगम ने २२ फरवरी को कालोनाईजर विकास अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया। वहीं क्षेत्रवासियों ने देखा कि २३ फरवरी को पाइपलाईन का सुधार कार्य कर दिया गया लेकिन यह सुधार कार्य कालोनाईजर ने नहीं किया बल्कि निगम के अधिकारियों ने अमृत मिशन के ठेकेदार को को बोलकर कराया।
सामान्य सभा में भी उठी बात
शुक्रवार को नगर निगम में आयोजित सामान्य सभा में भी यह बात उठी। जिस पर निगम आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों ने इस मामले में कालोनाईजर पर कार्रवाई करने की बात कही है।

सामान्य सभा में भी उठी बात
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
