अब जिले के सभी ब्लाकों में शुरू होगी ट्रू-नाट से जांच
मुख्यालय से ट्रू-नाट मशीन भेजने की चल रही तैयारी
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की परेशानी कम
रायगढ़
Published: May 20, 2022 08:17:43 pm
रायगढ़. जिले के सभी ब्लाकों में अब ट्रू-नॉट मशीन से टीवी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की परेशानी कम हो सके, अभी तक जिला मुख्यालय में यह सुविधा होने के कारण दूर-दराज से लोगों को आना पड़ रहा था, ऐसे में यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद काफी राहत मिलेगी।
गौरतलब हो कि विगत तीन साल पहले कोरोना संक्रमण का फैलाव होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ गई थी, जिससे इनका सैंपल जांच करने में विभाग को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रू-नॉट मशीन से कोरोना जांच शुरू किया गया, जिसके बाद पेंडिंग कम होने लगी, ऐसे में जिला मुख्यालय में करीब ६ मशीने लगाई गई थी, लेकिन अब संक्रमण खत्म होने के बाद इस मशीन का उपयोग सिर्फ टीवी मरीजों की जांच के लिए किया जा रहा है, ऐसे में अब इतने सैंपल कलेक्ट नहीं हो पा रहा है कि ताकि सभी मशीनों का उपयोग हो सके। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मशीनों को हर ब्लाक में वितरण करने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में अधिकारीक सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में अपने छह मशीनें हैं, वहीं एक मशीन बिलासपु से और दो मशीन रायपुर से मंगाई गई है, जिससे जिले के 9 ब्लाकों में एक-एक ट्रू-नॉट मशीन भेजा जाएगा।
ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
गौरतलब हो कि हर ब्लाक में ट्रू-नॉट मशीन की सुविधा हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के संभावित टीवी मरीजों को जांच व उपचार के लिए जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक ब्लाक स्तर पर स्वाथ्यकर्मियों द्वारा जांच कर उनका सैंपल जिला मुख्यालय भेजा जाता था, जहां से जांच के बाद उनका दवा शुरू होता था, ऐसे में काफी विलंब भी होता था, लेकिन अब वहीं पर जांच की सुविधा होने से काफी राहत मिलेगी।
मुख्यालय में लोड होगा कम
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि अभी तक रायगढ़ में ही ट्रू-नॉट जांच की सुविधा थी, जिससे हर दिन जिले के सभी ब्लाकों से सैंपल आता था, जहां जांच के बाद रिपोर्ट भेजा जाता था, ऐसे में कोरोना काल में यहां ट्रू-नॉट मशीनों की खरीदी हुई थी, जिससे अब इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है, ऐसे में इन मशीनों को सभी ब्लाकों में दिया जा रहा है, जिससे जिला मुख्यालय में लोड भी कम हो जाएगा, और ब्लाक स्तर पर जांच होने से मरीजों को तत्काल उपचार भी शुरू हो जाएगी, जिससे काफी राहत मिलेगी।

अब जिले के सभी ब्लाकों में शुरू होगी ट्रू-नाट से जांच
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
