scriptNow this app will stop illegal dumping of fly ash, officers wake up af | ...अब इस ऐप से बंद होगी फ्लाईएश की अवैध डंपिंग, सीएम की फटकार के बाद जागे अफसर | Patrika News

...अब इस ऐप से बंद होगी फ्लाईएश की अवैध डंपिंग, सीएम की फटकार के बाद जागे अफसर

locationरायगढ़Published: Nov 19, 2022 12:20:52 pm

Submitted by:

Shiv Singh

प्रदेश के रायगढ़, कोरबा और जांजगीर चांपा जिले फ्लाईएश की समस्या काफी बढ़ चुकी है। भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पर्यावरण विभाग ने शासन को एक इससे निपटने के लिए प्रस्ताव भेजा है।

...अब इस ऐप से बंद होगी फ्लाईएश की अवैध डंपिंग, सीएम की फटकार के बाद जागे अफसर
...अब इस ऐप से बंद होगी फ्लाईएश की अवैध डंपिंग, सीएम की फटकार के बाद जागे अफसर
रायगढ़. Raigarh news फ्लाईएश ( fly ash news ) की अवैध डंपिंग से लोगों को निजात दिलाने के लिए उद्योग व लो-लाइन एरिया में स्कैनर मशीन लगेगी जो कि सीधे एक ऐप से जुड़ी रहेगी और इसकी जानकारी पर्यावरण विभाग को मिलेगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें ऐप तैयार करने के लिए काम शुरू हो गया है। रायगढ़ जिले में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाना है। यहां कारगर साबित होने के बाद अन्य जिलों में भी इसका उपयोग होगा।
ऐसे काम करेगा ऐप
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.