scriptNumberless tractor running openly in transportation of minor minerals | गौण खनिज के के परिवहन में खुलेआम दौड़ रही बिना नंबर की ट्रेक्टर | Patrika News

गौण खनिज के के परिवहन में खुलेआम दौड़ रही बिना नंबर की ट्रेक्टर

locationरायगढ़Published: May 25, 2023 08:30:02 pm

न तो खनिज विभाग करती है कार्रवाई न ही परिवहन विभाग

गौण खनिज के के परिवहन में खुलेआम दौड़ रही बिना नंबर की ट्रेक्टर
न तो खनिज विभाग करती है कार्रवाई न ही परिवहन विभाग
रायगढ़। नवगठित जिला सारंगढ़ व रायगढ़ दोनो ही जगहों में खुलेआम गौण खनिज के परिवहन में बिना नंबर के ट्रेक्टर का उपयोग किया जा रहा है और इस पर न तो खनिज विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं न तो परिवहन विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं।
पुराने जिले में देखा जाए तो खास तौर पर टिमरलगा-गुड़ेली, कटंगपाली क्षेत्र में डोलोमाईट व लाइमस्टोन के वैध व अवैध खदानों से गौण खनिज का परिवहन करने में ट्रेक्टर का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है। खदान से ट्रेक्टर में गौण खनिज क्रशर व अन्य जगहों तक पहुंचाया जाता है लेकिन इसमें से ८० प्रतिशत ट्रेक्टरों में नंबर प्लेट गायब रहता है। इसीप्रकार रायगढ़ जिले में भी गौण खनिज के परिवहन में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। खनिज विभाग कार्रवाई करती भी है तो अवैध गौण खनिज पर न की परिवहन के नियमो ंको तोडऩे पर। वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी इन वाहनों में किसी प्रकार की कार्रवाई करते हुए नहीं दिखते हैं।
रेत के परिवहन में भी होता है उपयोग
इन दिनों रेत के संग्रहण को लेकर मानसून की तैयारी चल रही है, वैध व अवैध रेत घाटों में देखा जाए तो अधिकांश ट्रेक्टरों के नंबर प्लेट गायब रहते हैं, ये ट्रेक्टर रेत लेकर संग्रहण व सप्लाई करने के लिए दोनो ही जिले के मुख्य मार्गो में में दौड़ते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।
विभाग को भी लगा रहे हैं चपत
शुरूआत में ट्रेक्टर की खरीदी के दौरान कृषि प्रायोजन दिखाया जाता है जिसके कारण कई प्रकार की छूट मिलती है, लेकिन इसका उपयोग व्यवसायिक किया जा रहा है। परिवहन विभाग में इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी कृषि प्रायोजन के लिए होता है। जिसके कारण विभाग को भी राजस्व का चपत लग रहा है।
वर्सन
अवैध खनिज होने पर कार्रवाई किया जाता है। प्रकरण बनाया जाता है, नंबर प्लेट व अन्य पर कार्रवाई का अधिकार परिवहन विभाग का है।
योगेंद्र सिंह, जिला खनिज अधिकारी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.