scriptOfficials alerted as soon as the information about the arrival of Rail | रेलवे जीएम के आने की सूचना मिलते ही अलर्ट हुए अधिकारी | Patrika News

रेलवे जीएम के आने की सूचना मिलते ही अलर्ट हुए अधिकारी

locationरायगढ़Published: Feb 11, 2023 08:35:39 pm

Submitted by:

CHITRANJAN PRASAD

0 स्टेशन को चमकाने में जुटे कर्मचारी
0 महिनों से छुटे सुधार कार्य फिर हुआ चालू

raigarh
रेलवे जीएम के आने की सूचना मिलते ही अलर्ट हुए अधिकारी
रायगढ़. रेलवे महाप्रबंधक के दौरा की सुगबुगाहट मिलते ही फिर एक बार रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई सहित महिनों से बंद पड़े कार्य में तेजी आ गई है। जिससे शनिवार से फिर अधिकारी अपने निगरानी में टूटे-फुटे फर्स का रिपेयर कराने में लग गए हैं।
गौरतलब हो कि विगत नवंबर माह में बिलासपुर जोन के डीआरएम रायगढ़ रेलवे स्टेशन के दौरा में आए हुए थे, जिससे उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया, इस दौरान यहां फैले अव्यवस्था को देख कर स्थानीय अधिकारियों पर काफी नाराजगी जताई थी, साथ ही हिदायत दिया था कि कार स्टैंड व आटो स्टैंड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे, साथ ही प्लेटफार्म में टूटे-फुटे टाइल्स को सहित यात्रियों के लिए बने टायलेट सहित अन्य जगहों को पूरी तरह से सुधार कार्य के निर्देशित करते हुए कहा था कि जब जीएम का दौरा हो उससे पहले सभी कार्य हो जाना चाहिए, जिससे स्टेशन में तेजी से कार्य चल रहा था, वहीं इस बीच दिसंबर माह में दौरा जीएम का दौरा होने वाला था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से टल गया, फिर यह सूचना आई कि जनवरी अब जनवरी माह में दौरा होगा, जिससे स्टेशन में जितने कार्य हो रहे थे, सभी कार्य बंद हो थे, ऐसे में विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली कि अब १३ से १७ फरवरी के बीच कभी भी रेलवे महाप्रबंधक रायगढ़ पहुंच सकते हैं, जिससे फिर से एक बार स्टेशन को चमकाने का दौर शुरू हो गया है। वहीं शनिवार को सुबह से ही प्लेटफार्म के शेड से लेकर रेलवे लाईन व अन्य जगह सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जो पूरी तनमयता से काम में लगे हुए हैं।
13 से 17 के बीच हो सकता है दौरा
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार १३ से १७ फरवरी के बीच बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक रायगढ़ दौरा में पहुंच सकते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि रायगढ़ में उनका करीब डेढ़ घंटे का दौरा रहेगा, जिसमें पूरे स्टेशन परिसर का गहनता से निरीक्षण करने के बाद अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे। ऐसे में अब रेलवे अधिकारी फिर से एक बार सक्रिय हो गए हैं, जिससे प्लेटफार्म के शेड सहित अन्य स्थानों को चमकाने का दौर शुरू हो गया है।
पेंडिंग कार्य भी हुए शुरू
गौरतलब हो कि अधिकारी का दौरा कार्यक्रम रद्द होने के बाद स्टेशन के चल रहे मेंटनेंस कार्य बंद हो गया था, लेकिन शनिवार से फिर से शुरू हो गया है, इस दौरान प्लेटफार्म में लगे टाल्इस जो टूट गए थे, उसको बदलने का दौर चल रहा है, साथ ही यात्री प्रतिक्षालय का टायलेट भी आधा-अधूूरा बना होने के कारण बंद पड़ा था, जिसका भी कार्य चालू हो गया है। वहीं प्लेटफार्म में लगे हाईटेक सीसी टीवी कैमरे को भी चालू करने की तैयारी शुरू हो गई है, ऐसे में अब अधिकारी के आने से पहले रेलवे स्टेशन पूरी तरह से चकाचक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कार व आटो स्टैंड में नहीं हुआ बदलाव
गौरतलब हो कि पूर्व में रायगढ़ दौरा में पहुंचे डीआरएम ने कार स्टैंड को बड़ा करने व आटो स्टैंड को दूसरे जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिए थे, लेकिन इसमें अभी तक किसी भी तरह के बदलाव नहीं हो सका है। जिसके चलते जब स्टेशन में यात्री ट्रेन पहुंचती है, तो कार व आटो रन एण्ड गो में खड़ी हो जाती है, जिससे यात्रियों के बाहर निकलते ही जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसे में इस समस्या का समाधान कब तक हो पाएगा कोई नहीं बता पा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.