संत गुरुघासीदास शासकीय अस्पताल में ओपीडी व आईपीडी हुआ शुरू
अब मरीजों को जांच के साथ भर्ती कर किया जा रहा उपचार
आईसीयू व केजुअल्टी शुरू नहीं होने से आ रही समस्या
गंभीर मरीज अभी भी जिला अस्पताल में हो रहे भर्ती
रायगढ़
Published: June 07, 2022 08:56:49 pm
रायगढ़. संत गुरुघासीदास शासकीय चिकित्सालय में सभी विभाग के ओपीडी व आईपीडी की सुविधा शुरू हो गया है, जिससे अब मरीजों के जांच के बाद भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है, ऐसे में अब मरीजों व उनके परिजनों को काफी राहत मिल रही है, लेकिन केजुअल्टी व आईसीयू की सुविधा शुरू नहीं होने से गंभीर मरीजों का उपचार अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द केजुअल्टी शुरू हो जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों का भी उपचार होगा।
गौरतलब हो कि विगत १५ दिन से जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज अस्पताल में शिफ्टिंग का काम चल रहा है। इस दौरान भवन पूरी तरह से तैयार नहीं होने के कारण शिफ्टिंग में समस्या आ रही थी, लेकिन जैसे-जैसे भवन तैयार हो रहा है वैसे-वैसे अलग-अलग विभागों को शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि अभी तक ८ विभाग के ओपीडी व आईपीडी शुरू कर दिया गया है। जिससे मरीजों के जांच के साथ आवश्यकता पडऩे पर उन्हें भर्ती भी किया जा रहा है। वहीं वर्तमान में आईसीयू, ब्लड बैंक, ओटी व केजुअल्टी तैयार किया जा रहा है, इसका काम पूरा होते ही गंभीर मरीजों का भी उपचार शुरू हो जाएगा, जिससे यहां आने वाले सभी मरीजों का उपचार हो सकेगा, फिलहाल गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। साथ ही अधिकारियों की मानें तो यहां हर दिन करीब १०० मरीज पहुंच रहे हैं, वहीं केजुअल्टी शुरू होते ही मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी। जिससे मरीज व परिजन दोनों को काफी राहत मिलेगी।
इन विभागों का आईपीडी हुआ शुरू
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संत गुरुघासीदास चिकित्सालय में सर्जरी, आर्थोपेडिग, फिजियोथेरेपी, टेंडल विभाग, मेडिसिन विभाग, ईएनटी, मनोचिकित्सा, स्कीन सहित आठ विभाग को ओपीडी व आईपीडी शुरू हो गया है। साथ ही दवा काउंटर भी चालू हो गया है, जिससे मरीजों के जांच के साथ दवा व भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
ओटी में चल रहा काम
गुरु घासीदास चिकित्सालय में अभी तक ओटी तैयार नहीं हो सका है, ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि सप्ताहभर के अंदर में ओटी की सुविधा भी मरीजों को मिलने लगेगी, जिससे इनको जिला अस्पताल के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। वर्तमान में जिन मरीजों को आपरेशन की जरूरत है उनको जिला अस्पताल में भर्ती कर कर आपरेशन किया जा रहा है। ऐसे में ओटी का काम तिव्र गति से चल रहा है। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द यह सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी।
आपातकालीन सुविधा नहीं हुआ शुरू
जानकारी के अनुसार अभी तक गुरु घासीदास अस्पताल में आईसीयू ब्लड बैंक, व केजुअल्टी की सुविधा शुरू नहीं हो सका है। जिससे यहां आने वाले गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेज कर उपचार किया जा रहा है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए यहां दिन-रात काम चल रहा है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द केजुअल्टी व आईसीयू को तैयार कर लिया जाएगा।

संत गुरुघासीदास शासकीय अस्पताल में ओपीडी व आईपीडी हुआ शुरू
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
