चलती ट्रेन में चढऩे के दौरान गिरकर यात्री घायल
मेकाहारा में उपचार के लिए कराया गया भर्ती
चांपा में चाय का माकेर्टिंग करता है घायल
रायगढ़
Published: April 16, 2022 07:28:11 pm
रायगढ़. झारसुगुड़ा-गोंदिया फास्ट पैसेंजर ट्रेन में चढऩे के दौरान गिरने से एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त व्यक्ति चांपा में चाय का मार्केटिंग का काम करता है।
गौरतलब हो कि दिनों-दिन बढ़ रही गर्मी के बीच ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री भी भूख-प्यास से व्याकुल होने के कारण प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही भोजन पानी के लिए दौड़ जा रहे हैं। इस दौरान समय से पानी नहीं ले पाने के कारण ट्रेन के छुटने के बाद चढऩे का प्रयास करते हैं, जिससे अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो रहे हैं। ऐसे में शनिवार को सुबह 9.44 बजे ट्रेन नंबर 12834 झारसुगुड़ा-गोंदिया फास्ट पैसेंजर रायगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची थी, इस दौरान ग्राम नागेश्वर डांगी जिला भुवनेश्वर ब्लाक नंबर 2132/5101 निवासी अजय कुमार दास पिता स्व. जेके दास (४८ वर्ष) पैसेंजर ट्रेन में झारसुगुड़ा स्टेशन में चांपा आने के लिए चढ़ा था, इस दौरान जब ट्रेन रायगढ़ स्टेशन में पहुंची तो उसने पानी लेने के लिए उतरा, इस दौरान पानी लेने के बाद देखा कि ट्रेन अभी रुकी है तो उसने चाय पीने लगा, इसी दौरान चलने लगी, जिससे चाय हाथ में पकड़े ही अजय कुमार दास ने ट्रेन में चढऩे का प्रयास करने लगा, जिससे उसका पैर ट्रेन के पायदान में न पडक़र नीचे पड़ गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म पर गिर गया। ऐसे में ट्रेन की गति तेज हो जाने के कारण अजय के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आ गई। इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने देखा तो तत्काल उसे उठाया और घटना की सूचना जीआरपी को दिया, जिस पर जीआरपी की टीम ने तत्काल घायल यात्री को उपचार कराने के लिए एंबुलेंस १०८ के माध्यम से मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। साथ ही घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई।
चाय कंपनी में करता है काम
इस संबंध में घायल अजय कुमार ने से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि चैंपियन सिरामिक्स कपंनी चांपा में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर पदस्थ है। जिससे उसे हमेशा इधर-उधर जाना पड़ता है। ऐसे में कंपनी के काम से ही उसने ओडिशा गया था, वहां से काम खत्म होने के बाद वापस लौट रहा था, इस दौरान रायगढ़ में यह हादसा हो गया।
लगातार हो रहे हादसे
जानकारी के अनुसार इन दिनों ट्रेन से गिरने की घटनाएं लगातार आ रही है। अभी पांच दिन पहले ही अहमदाबाद एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री पानी के लिए उतरा था, इस दौरान ट्रेन छुटने के बाद चढऩे का प्रयास कर रहा था, जिससे अनियंत्रित होकर गिर गया था, जिससे गंभीर चोट आने पर उसका उपचार चल रहा है।
लगातार किया जा रहा जागरूक
इन घटनाओं को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी द्वारा ट्रेन आने के दौरान लगातार यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि चलती ट्रेन में चढऩे व उतरने का प्रयास न करें, इसके बाद भी यात्री नहीं मान रहे हैं, जिसके चलते लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं।

चलती ट्रेन में चढऩे के दौरान गिरकर यात्री घायल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
