ट्रेनों का परिचालन बंद होने से दूर-दराज से आने वाले यात्री हुए परेशान
रायगढ़Published: Sep 22, 2022 07:08:23 pm
पूरे दिन पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की लगी रही भीड़
0 बीआर लोकल में यात्रियों की अच्छी-खासी रही भीड़


ट्रेनों का परिचालन बंद होने से दूर-दराज से आने वाले यात्री हुए परेशान
रायगढ़. मुंबई-हावड़ा रूट के यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन शुरू है, जिसके इंतजार में पूरे दिन यात्री बैठे रहे, लेकिन ये भी ट्रेन घंटों विलंब से रायगढ़ पहुंची, जिसमें भीड़ अधिक होने के कारण कई यात्री उसमें सवार नहीं हो सके, जिससे दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को वापस लौटना पड़ा।
गौरतलब हो कि रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में २१ से २९ सितंबर तक चौथी लाइन का कार्य एवं ईब स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है, जिसके फल स्वरूप रेलवे विभाग द्वारा मुंबई-हावड़ा रूट के लगभग सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जिससे गुरुवार को इक्का-दुक्का ट्रेनों को चलाया गया था, लेकिन वो भी ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से रायगढ़ पहुंची, इस दौरान हावड़ा से चलकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन जैसे ही रायगढ़ स्टेशन पहुंची उसमें चढऩे के लिए यात्रियों की भीड़ लग गई, हालांकि इसमें पहले से ही भीड़ थी, जिससे कई यात्री काफी मशक्त के बाद चढ़े, लेकिन कई यात्री अधिक भीड़ होने के कारण नहीं चढ़ सके। जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। वहीं दोपहर ३.३० बजे रायगढ़ से चलकर बिलासपुर तक जाने वाली बीआर मेमो में कुछ यात्री बिलासपुर के लिए गए। ऐसे में यात्रियों का कहना था कि अगर बिलासपुर किसी तरह से पहुंच जाते हैं तो वहां से कोई ट्रेन मिल जाएगी तो वे रायपुर सहित अन्य स्थानों तक पहुंच जाएंगे, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या झारसुगुड़ा की तरफ जाने वाले यात्रियों को हुई, क्योंकि उधर जाने के लिए रायगढ़ से एक भी ट्रेन नहीं थी। साथ ही रायगढ़ से बस की सुविधा नहीं होने के कारण दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा।
पूछताछ काउंटर पर लगी रही भीड़
गुरुवार को सुबह से लेकर देर शाम तक पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान यात्री अपने गंतब्य स्टेशन तक पहुंचने के लिए ट्रेनों की जानकारी लेते रहे, लेकिन कोई ट्रेन नहीं होने के कारण इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि गुरुवार को अहमदाबाद एक्सप्रेस व डायर्वटेड मार्ग से चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस में कई यात्रियों ने यात्रा किया। वहीं बताया जा रहा है कि शुक्रवार से ये भी ये भी ट्रेने बंद हो जाएगी, लेकिन रात के समय चलने वाली एक-दो ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा, जिसके इंतजार में यात्री बैठे रहे।
लोकल यात्रियों को भी होना पड़ा परेशान
गौरतलब हो कि रेलवे विभाग द्वारा लोकल यात्रियों के लिए बीआर मेमो को रायगढ़ से बिलासपुर तक चलाया जा रहा है, ताकि लोकल यात्री सफर कर सके, लेकिन एक ही ट्रेन होने के कारण इसमें भी काफी भीड़ रहा। ऐसे में सुबह के बाद सीधे दोपहर ३.३० बजे बिलासपुर तक जाने वाली बीआर मेमो में छोटे स्टेशन के यात्रियों ने यात्रा किया। इस दौरान इस ट्रेन में ऐसी स्थिति रही कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी, लेकिन यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करते नजर आए।
क्या कहते हैं यात्री
इस संबंध में बिहार से आए मनोज यादव व राजकिशोर यादव ने बताया कि ये दोनों बुधवार को बिहार से नौकरी की तलाश में रायगढ़ पहुंचे थे, इस दौरान पूंजीपथरा स्थित प्लांटों में नौकरी की तलाश की लेकिन यहां नौकरी नहीं मिली तो गुरुवार को सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे ताकि रायपुर व बिलासपुर के उद्योगों में नौकरी तलाश कर सके। इनका कहना था दोनों रोलिंग मिल का मिस्त्री है, जिससे रायगढ़ से रायपुर के लिए ट्रेन नहीं मिलने के कारण पूरे दिन बैठे रहे, साथ ही इनके पास इतने रुपए भी नहीं है कि वे निजी वाहन से यात्रा कर सके। जिसके चलते इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वर्जन
अहमदाबाद जाने के लिए गुरुवार को सुबह से ही ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं, वहां टेलरिंग का काम करके जीवन यापन करते हैं, लेकिन ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से बैरंग लौटना पड़ रहा है।
सहदीप उरांव, वाचनपाली निवासी
वर्जन
विगत कई सालों से अहमदाबाद में कंपनी में नौकरी करते हैं, कुछ दिन पहले घर आए थे, जिससे अब उनको अहमदाबाद जाना है, लेकिन ट्रेन नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नित्यांद चौहान, धरमजयगढ़ निवासी
वर्जन
कपड़ा मिल में काम करने के लिए गांव के सात लोग एक साथ घर से निकले थे, लेकिन ट्रेन के इंतजार में सुबह से शाम हो गई, कोई ट्रेन नहीं मिली, जिससे वापस जाना पड़ रहा है।
प्यारी मोहन कंवर, वाचनपाली, रायगढ़