scriptPatients coming to Mekahara forced to wander door to door for X-ray | मेकाहारा आने वाले मरीज एक्स-रे कराने दर-दर भटकने को मजबूर | Patrika News

मेकाहारा आने वाले मरीज एक्स-रे कराने दर-दर भटकने को मजबूर

locationरायगढ़Published: May 12, 2023 08:47:04 pm

Submitted by:

CHITRANJAN PRASAD

0 विगत सप्ताहभर से मशीन खराब होने के कारण हो रही समस्या
0 दूसरा आप्शन नहीं होने से निजी का लेना पड़ रहा सहारा
0 सप्ताहभर बाद शुरू होने का दे रहे हवाला

raigarh
मेकाहारा आने वाले मरीज एक्स-रे कराने दर-दर भटकने को मजबूर,मेकाहारा आने वाले मरीज एक्स-रे कराने दर-दर भटकने को मजबूर,मेकाहारा आने वाले मरीज एक्स-रे कराने दर-दर भटकने को मजबूर
रायगढ़. मेडिकल कालेज अस्पताल के एक्स-रे मशीन विगत तीन-चार दिनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। साथ ही यहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारी भी मरीजों को सही जानकारी देने की बजाय उल्टा बात करने की शिकायत मिल रही है, जिसके चलते लगातार विवाद की भी स्थिति बन रही है।
जिले में मेडिकल कालेज अस्पताल शुरू होने के बाद रायगढ़ सहित आसपास के जिला व पड़ोसी राज्य ओडि़शा के भी ज्यादातर मरीज बेहतर उपचार की लालसा लिए हर दिन बड़ी संख्या में संत गुरू घासीदास जी स्मृति चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां कोई न कोई समस्या होने के कारण मरीज व परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है, साथ ही कई बार यह देखने को मिलता है कि इस अस्पताल में काम करने वाले थर्ड व फोर्थ क्लास के कर्मचारी मरीज व परिजनों को सही जानकारी देने की बजाय उल्टा बात करते नजर आते हैं, जिससे बीमारी से तो परेशान होते ही है, साथ ही कर्मचारियों की बातें सुनकर और परेशान हो जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन मरीजों की समस्या को समाधान करने की बजाय शांत हो जा रहे हैं, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। गौरतलब हो कि संत गुरु घासीदास चिकित्सालय में बेहतर उपचार की सुविधा देने के लिए तरह-तरह की मशीनों तो लगाई गई है लेकिन सही तरीके से रख-रखाव व संचालन नहीं हो पाने के कारण आए दिन समस्या आ रही है। ऐसे में विगत तीन-चार दिनों से यहां का एक्स-रे मशीन खराब पड़ी हुई है, जिसके चलते सडक़ा हादसा या अन्य किसी कारण से एक्स-रे कराने आने वाले मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मरीजों को निजी लैबों का सहारा लेना पड़ता है। साथ ही परिजनों का कहना है कि इतने बड़े अस्पताल में एक मशीन खराब होने पर दूसरी मशीन की व्यवस्था नहीं है, जिससे हर दिन दर्जनों मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संंबंध में मेडिकल कालेज अस्पताल आने वाले मरीजों के परिजनों का कहना है कि बेहतर उपचार के लिए यहां आते हैं, लेकिन कभी मशीन खराब तो कभी स्टाफ की कमी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई बार स्टाफ नहीं होने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता है, इसके बाद भी नंबर नहीं आने पर दूसरे दिन बुलाया जाता है। फिलहाल एक्स-रे मशीन खराब है, लेकिन इसके बाद भी पर्ची तो काट दी जा रही है, जिससे पर्ची लेकर जाने पर पता चलता है कि एक्स-रे नहीं हो पाएगा। जिससे निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। जिससे आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारी नहीं देते सही जानकारी
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि डाक्टरों द्वारा एक्स-रे कराने के लिए लिखे जाने पर जब एक्स-रे विभाग में जाते हैं तो वहां काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा घंटों बैठाने के बाद जब एक्स-रे करने के लिए बोला जाता है तब उनके द्वारा बताया जाता है कि मशीन खराब है। जिसको लेकर कई बार बहस भी हो जा रहा है, लेकिन मरीज का उपचार जरूरी होने के कारण निजी लैबों का सहारा लेना पड़ता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में मेडिकल कालेज अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि एक्स-रे मशीन विगत चार-पांच दिन पहले खराब होने की जानकारी मिली थी, जिससे संंबंधित कंपनी को सूचित किया गया था, जिससे कंपनी के कर्मचारी आकर मशीनों की जांच करके गए हैं, लेकिन उसमें कुछ मशीनरी सामान बदलने की जरूरत है, जिससे वहां से सामान आने के बाद ही मशीन चालू हो सकेगा।
वर्जन
एक्स-रे मशीन खराब होने की जानकारी मिली है, जिसके लिए कंपनी को सूचित किया गया है, जो आकर जांच करके गए हैं, बहुत जल्द उसमें लगने वाले सामनों लेकर आ जाएंगे, तीन-चार दिन में एक्स-रे की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। वहीं मरीजों को दिक्कत न हो इसके लिए अनाउंस भी किया जा रहा है। जहां तक बात कर्मचारियों को उनको समझाईश दी जाएगी।
डा. एएम लकड़ा, प्रभारी डीन
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.