scriptPatwari's strike stalled the work of revenue department | पटवारियों के हड़ताल से राजस्व विभाग का काम हुआ ठप | Patrika News

पटवारियों के हड़ताल से राजस्व विभाग का काम हुआ ठप

locationरायगढ़Published: May 25, 2023 08:31:08 pm

आरआई एसोसिएशन ने भी पटवारियों का काम करने से किया इंकार

पटवारियों के हड़ताल से राजस्व विभाग का काम हुआ ठप
आरआई एसोसिएशन ने भी पटवारियों का काम करने से किया इंकार
रायगढ़। पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से राजस्व विभाग का काम-काज पूरी तरह से ठप हो गया है, वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर आरआई को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उनके द्वारा भी पटवारियों के अनुपस्थिति में उनके कार्य करने से इंकार कर दिया गया है।
पटवारी संघ प्रदेश में ९ सूत्रीय मांग को लेकर करीब सप्ताह भर से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से आम जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सभी आरआई को कार्य करने का जिम्मा दिया गया जिसके बाद आरआई एसोसिएशन ने भी प्रशासन को लिखीत में दे दिया है कि पटवारियों की अनुपस्थिति में उनका काम करने से इंकार कर दिया है। इसके कारण हर रोज तहसील कार्यालय में लोग आकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनका काम न होने से आम जन परेशान हो रहे हैं। कई बार तो दूर दराज गा्रमीण क्षेत्र से लोग तहसील कार्यालयों में पहुंच रहे हैं लेकिन पटवारियों के हड़ताल में होने व आरआई द्वारा काम न किए जाने की बात कहने पर बैरंग वापस लौट रहे हैं।
रजिस्ट्री का कार्य भी हो रहा प्रभावित
जिले के पंजीयन कार्यालय में अगर स्थिति देखा जाए तो भूमि की खरीद-बिक्री करने वालों की भीड़ न के बराबर है। पटवारियों के हड़ताल का असर यहां भी दिख रहा है जिससे शासन को राजस्व की हानि भी हो रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.