गर्मी से राहत पाने सुबह से पचधारी में लोगों की लग रही भीड़
पूरे दिन कर रहे छपक-छई
सुरक्षा के नहीं है कोई इतेजाम
कई बार हो चुकी है दुर्घटना
रायगढ़
Published: May 15, 2022 08:46:15 pm
रायगढ़. शहर से लगे केलो नदी पर बने पचधारी एनीकट में सुबह से ही लोग छपक-छई करने पहुंच रहे हैं। प्रकृतिक मनोरम दृश्य से परिपूर्ण स्थल में पचधारी केलो नदी तट पर स्थित है। इन दिनों पड़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए पूरे दिन लोगों की भीड़ लग रही है। फिर भी इस गर्मी से लोगो को राहत नहीं मिल पा रहा है। परंतु इस गर्मी में लोगों को पचधारी एनीकट काफी राश आ रहा है। इस कारण पचधारी एनीकट में सुबह से लेकर शाम तक लोगों को पानी में छाई-छपाक करते देखा जा सकता है।
गौरतलब हो कि केलो नदी पर स्थित पचधारी में बने एनीकट से पानी नीचे गिरने के कारण से प्राकृति झरने की तरह प्रतीत होता है। इस कारण लोगो की दिलचस्पी इस गर्मी में प्रकृतिक वाटर फॉल का मजा ले रहे है। आलम यह है कि पचधारी का खुमार लोगों में बढ़- चढक़र दिखाई दे रहा है। लोग इस मनोरम दृश्य का नहाने के साथ सेल्फी फोटो लेते नजर आ रहे है। पचधारी एनीकट का रौनक एवं रुझान फोटो व छाई छपाक कर मौज मस्ती में मशगूल है। जिसमे बच्चे बड़े महिला पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। देखा जाए तो पचधारी काफी चर्चित हो चुका है। जिससे लोग पड़ोसी जिले से आकर पचधारी में छपाक कर रहे हैं। जिससे हर दिन सुबह से शाम तक यहां लोगों की भीड़ नजर आ रहा है। वहीं शहरवासी हर दिन पहुंच जा रहे हैं और नहाते-नहाते सेल्फी का भी मजा ले रहे हैं।
सडक़ बनाने की भी उठने लगी मांग
गौरतलब हो कि चांदमारी सर्किट हाउस के पीछे पचधारी पहुच मार्ग सालों से बदहाल है। वही कचरा डंपिग यार्ड होने के कारण कचरे के बदबू से राहगीर हलाकान होते हैं। साथ ही पचधारी में गर्मी हो या ठंडी यहां पिकनिक स्पॉट होने के कारण हर मौसम में लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन सडक़ बदहाल होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की मांग है कि अगर यहां का मार्ग बन जाता है तो काफी राहत मिलेगी।
कई बार हो चुकी दुर्घटना
गौरतलब हो कि पचधारी डेम में नहाने के दौरान डूबने से हर साल लोगों की मौत भी होती है। जिसके चलते पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा यहां रोक लगाया गया था, लेकिन इसके बाद भी गर्मी के दिनों में लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। हालांकि लोगों का मानना है है कि शहर के नजदीक यह एक वाटर फाल है, जिसमें लोग गर्मी का मजा लेते हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था का भी उपाय होना चाहिए ताकि, जन हानि न हो।

गर्मी से राहत पाने सुबह से पचधारी में लोगों की लग रही भीड़
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
