कागजों में फ्लाई एश की फिलिंग दिखाकर हवा में घोल रहे हैं जहर
रायगढ़Published: Oct 12, 2023 03:15:16 pm
CG Hindi news : जिले के उद्योग उत्सर्जित फ्लाईएश का निष्पादन कागजों में दिखा रहे है, लेकिन अब बारी-बारी से इसके प्रमाण भी सामने आने लगे हैं
औद्योगिक हब बन चुके जिले के हवा में फ्लाईएश का जहर घुलने लगा है। इसके पीछे कारण उद्योग प्रबंधनों की मनमानी और प्रशासन की अनदेखी को माना जा सकता है। क्योंकि पिछले लंबे समय से जिले के उद्योग उत्सर्जित फ्लाईएश का निष्पादन कागजों में दिखा रहे है, लेकिन अब बारी-बारी से इसके प्रमाण भी सामने आने लगे हैं।