घटना के बाद पीड़ित सावन चौहान उसके साथी संतोष के साथ रोड़ पर खड़ा था, जिसे उसके परिचित राजू बरेठ, गुलाब श्रीवास और सोनू साकेत स्कॉर्पियो से आते मिले जिन्हें घटना बताकर आरोपियों का पीछा करते हुए मेन रोड पर आगे बढे केलो डैम के पास वे सड़क किनारे अपनी बाइक को खड़ी देखी। जहां दो लड़के ट्रक ड्राइवर से लूटपाट कर रहे थे। ट्रक ड्राइवर इन्हें देखकर चिल्लाया तब सभी जाकर ट्रक ड्राइवर को बचाए। ट्रक ड्राइवर मो. शमशाद पिता मो. इरशाद उम्र 22 वर्ष निवासी मासीआतु जिला लातेहार झारखंड ने बताया कि इसके ट्रक के सामने दो लड़के बाइक में आकर रुकवाए और रुपए पैसा मांग करने लगे जिसका विरोध करने पर एक लड़का धारदार हथियार निकाल कर भुजा में मारा। उसी समय कोतवाली पुलिस और डायल 112 पहुंची जो आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपी अपना नाम सोनू चौहान और विक्की चौहान ने बताया। जिन पर पृथक-पृथक अपराध दर्ज किया गया है।