scriptदर्जनों पुलिस के परिजन पहुंचे मिनी स्टेडियम, फिर रैली निकाल कर गए कलेक्टोरेट, तो उनकी अपनी ही पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा | Police family performed | Patrika News

दर्जनों पुलिस के परिजन पहुंचे मिनी स्टेडियम, फिर रैली निकाल कर गए कलेक्टोरेट, तो उनकी अपनी ही पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा

locationरायगढ़Published: Jun 22, 2018 06:00:21 pm

Submitted by:

Shiv Singh

रायगढ़ पुलिस के परिजनों द्वारा 22 जून को मिनी स्टेडियम से रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की बात कही गई थी।

दर्जनों पुलिस के परिजन पहुंचे मिनी स्टेडियम, फिर रैली निकाल कर गए कलेक्टोरेट, तो उनकी अपनी ही पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा

दर्जनों पुलिस के परिजन पहुंचे मिनी स्टेडियम, फिर रैली निकाल कर गए कलेक्टोरेट, तो उनकी अपनी ही पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा

रायगढ़. बीते दिनों एएसपी ने कहा था कि 22 जून को पुलिस के परिजन किसी प्रकार का रैली व धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे। लगातार समझाइश के बाद पुलिस के परिजन मान गए हैं। साथ ही विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। एसपी की इस बात से तो यही लग रहा था कि अब रायगढ़ पुलिस के परिजन किसी प्रकार का आन्दोलन नहीं करेंगे, लेकिन तय दिनांक को आन्दोलन पर पहुंचकर पुलिस के परिजनों ने एएसपी के दावे को खोखला साबित कर दिया। वहीं अपने हक के खातिर दर्जनों की संख्या में पुलिस के परिजन मिनी स्टेडियम पहुंचे और वहां से रैली निकाल कर कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां उनकी अपनी ही पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा।
यह भी पढ़ें
इंजीनियर के अधीन काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर पर आया पत्नी का दिल, फिर पति को रास्ते से हटाने रची ये साजिश, पढि़ए खबर…

ज्ञात हो कि अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 जून को प्रदेश पुलिस के परिजन राजधानी में राज्यव्यापी आन्दोलन करने वाले हैं। जहां अपने जिले से भी पुलिस के परिजन राजधानी पहुंचकर आन्दोलन में शामिल होने वाले हैं। इसी के समर्थन में रायगढ़ पुलिस के परिजनों द्वारा 22 जून को मिनी स्टेडियम से रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की बात कही गई थी। जिसे देखते हुए पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाइश दी थी। साथ ही आन्दोलन करने से मना किया था।

दर्जनों पुलिस के परिजन पहुंचे मिनी स्टेडियम, फिर रैली निकाल कर गए कलेक्टोरेट, तो उनकी अपनी ही पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा
इस संबंध में एएसपी का कहना था कि जिला पुलिस के परिजन मान गए हैं, वे किसी प्रकार का आन्दोलन नहीं करेंगे। लेकिन अचानक ही रैली निकालकर पुलिस के परिजनों ने यह बता दिया कि वे अपनी मांगों को लेकर डटे रहेंगे। किसी के दबाव में आकर वे पीछे हटने वाले नहीं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोहपर दर्जनों की संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर मिनी स्टेडियम पहुंचे। यहां बैनर.पोस्टर लेकर एक रैली निकाली गई। यह रैली मिनी स्टेडियम से होकर कलेक्टोरेट पहुंची। जहां वे अपनी मांगों के संबंध में कलेक्टर शम्मी आबिदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने वाले थे। इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कुछ महिलाओं को घर से निकाला
बताया जा रहा है कि कुछ आन्दोलरत महिलाएं गिरफ्तारी के भय से आसपास के घर में जाकर घुस गईं, जिन्हें भी घर से निकाल कर पकड़ा गया। अचानक हुए इस भागमभाग में कुछ महिलाएं गिरती-गिरती बचीं, जिनके हाथ में बच्चे थे। अगर ऐसा होता तो कोई गंभीर घटना भी घटित हो सकती थी। पुलिस द्वारा पुलिस के परिवार को ऐसे चोर-डकैत के जैसे दौड़ा-दौड़ाकर पकडऩे की जानकारी मिलने पर पूरा शहर पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा कर कर रहे हैं। साथ ही इस घटना को शर्मसार बता रहे हैं।

कुछ कांग्रेसी भी हुए गिरफ्तार
पुलिस के परिवार के समर्थन में कांग्रेसी भी मौके पर पहुंचे थे। जिन्हें सीएसपी के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई से कांग्रेसियों में भी नाराजगी देखी जा रही है। वे खुद के गिरफ्तार होने से नाराज नहीं हैं, लेकिन पुलिस में 24 घंटे सेवा देने वाले पुलिस के परिजनों को पुलिस द्वारा ही दौड़ा.दौड़ा कर भेड़- बकरियों की तरह पकडऩे की बात से नाराज हैं।

क्या कहते हैं पुलिस के परिजन
बीते दिनों एक सभागार में आन्दोलनरत महिलाओं का कहा था कि हमारे पतियों को कम वेतन, भत्ता, साप्ताहिक अवकाश का अभाव, लगातार ड्यूटी, आराम के अभाव में कई बीमारियों से ग्रसित होने, ड्यूटी के दबाव के बीच बच्चों को समय नहीं देने जैसे करीब एक दर्जन से अधिक समस्याएं हैं। जिसकी वजह से घर का माहौल भी खराब होता है। इसके बाद भी शासन ने पुलिसकर्मी को दी जाने वाली सुविधाओं पर कभी विचार नहीं किया है। शासकीय कर्मचारी व पुलिस मैन्यूवल की वजह से उनके पति कभी आवाज नहीं उठा पाते हैं, लेकिन हम तो मजबूर नहीं हैं। ऐसे में वे पतियों के अधिकार को दिलाने आवाज उठा रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो