जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने किया छेडख़ानी का मामला दर्ज
जिला भाजपा अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट में अपने आप को बताया बेगुनाह
कहा पुलिस ने झूठी एफआईआर दर्ज की है
रायगढ़
Updated: April 04, 2022 08:13:15 pm
रायगढ़. भाजपा में हुए उठा-पटक के दौर के बाद आखिरकार जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने छेडख़ानी का मामला दर्ज कर लिया। अपराध दर्ज होने के बाद उमेश अग्रवाल ने अपने फेसबुक आईडी से ही इसकी जानकारी साझा की। वहीं अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा की पुलिस ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की है। वहीं कहा कि एक से क्या होगा १०० साजिशों से भी नहीं डरूंगा। उल्लेखनीय है कि जिला भाजपा की एक नेत्री ने जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पर अशोभनीय हरकत किए जाने का आरोप लगाया था। वहीं इसकी शिकायत भाजपा के प्रदेशिक पदाधिकारियों से की थी। शिकायत मिलने के बाद प्रदेश स्तरीय एक टीम जांच करने आई। जांच टीम आने के बाद मामला उजागर हुआ। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष का कहना था कि यदि उसने किसी के साथ अशोभनीय हरकत की है और इसका सबूत उसके पास है तो इसकी शिकायत पुलिस में जाकर एफआईआर कराना चाहिए। उनके इस बात के बाद महिला नेत्री कोतवाली थाना पहुंची और इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने पुलिस ने इस मामले में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ ३५४ के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। यह अपराध सोमवार को दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज होने के कुछ देर बाद ही जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट की गई। इस पोस्ट के माध्यम से उनका कहना था कि पुलिस ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा पोस्ट के माध्यम से उनका कहना था कि एक से क्या होगा १०० एफआईआर होने के बाद भी वह डरने वाले नहीं हैं। इस पोस्ट के बाद उनके समर्थन में ट्रोल भी होने लगा।
निलंबन के बाद पहुंची थाने
भाजपा की महिला नेत्री के द्वारा शुरुआति दौर में पार्टी के प्रदेश नेताओं से इसकी शिकायत की गई थी। वहीं उनका कहना था कि वे पार्टी के नियम अनुसार प्रारंभिक तौर पर इसकी शिकायत पार्टी फोरम में की, लेकिन जिला अध्यक्ष के द्वारा ही ललकार मारते हुए यह कहा गया कि किसी प्रकार से सबूत हैं तो वे उनके खिलाफ एफआईआर करें। वहीं शिकायत कर्ता भाजपा नेत्री को पार्टी से निलंबित कर दिया। ऐसे में वे पुलिस की शरण में पहुंची।
आगे की प्रक्रिया में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर जब कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि महिला की शिकायत पर जांच के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस अब इस मामले में आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी।

जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने किया छेडख़ानी का मामला दर्ज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
