युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई
मारपीट में शामिल आरोपी युवक एवं दो किशोर बालक गिरफ्तार
कूड़ेकेला/धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा रॉड से युवक के सिर व पैर में वार कर चोट पहुंचाने के मामले में दो विधि के साथ संर्घषरत अपचारी बालक तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बलवा सहित हत्या के प्रयास मामले में न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।
रायगढ़
Published: March 04, 2022 08:41:01 pm
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ अहसान खान पिता असलम खान उम्र 19 साल निवासी मस्जिदपारा धरमजयगढ़ तथा उसके हम उम्र साथियों की लगातार झगड़ा मारपीट की शिकायतें मिल रही थी। २७ फरवरी को धरमजयगढ़ थाने में अनिता सिंह राजपुत 50 वर्ष रिपोर्ट दर्ज कराई कि १० बजे इसका देवर का लड़का कुनाल सिंह राजपुत 18 साल अपने दो साथियों के साथ पिकनिक मनाने आमादरहा नामक स्थान पर गया था। उसी दौरान दोपहर करीब 03:30 बजे कुनाल का दोस्त विवेक सारथी घर आकर बताया कि पिकनिक मनाते समय रोशन परिवर्तित नाम एवं उसके साथी सोनू उर्फ अहसान खान व 2.3 लड़के आकर कुनाल को पुराने रंजीश पर गाली गलौच कर राड से कुनाल के पैर एवं कान के पास मारकर चोट पहुंचाए। कुनाल को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में आरोपियों पर धारा 294, 506, 323, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार थे। मारपीट के आहत कुनाल राजपूत को धरमजयगढ़ से रायगढ़ और रायगढ़ से रायपुर ईलाज के लिए भेजा गया। विवेचना दौरान आहत के मेडिकल रिपोर्ट एवं आरोपी सोनू उर्फ अहसान सहित पांच आरोपियों द्वारा एक राय होकर कुनाल राजपूत से मारपीट करना पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 307, 147, 148, 149 आईपीसी जोड़ी गई । जिसके बाद आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस की अलग- अलग टीम जशपुर, रायगढ़ और धरमजयगढ़ के क्षेत्रों में रवाना हुई। आरोपीगण पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर फरार थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोनू उर्फ अहसान खान और अपचारी बालक रोशन परिवर्तित नाम को कुनकुरी, जशपुर से तथा एक अपचारी बालक को धरमजयगढ़ क्षेत्र में हिरासत में लिया गया। मामले के दो आरोपी फरार है। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी सोनू उर्फ हसान खान को धरमजयगढ़ तथा विधि के साथ संघर्षरत दो अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ रिमांड पर भेजा गया है। फरार दोनों आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

आरोपी युवक एवं दो किशोर बालक गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
