गड़बड़ी रोकने लगाई गई पॉश मशीन बन गई परेशानी का सबब, कुछ देर चलने के बाद हो जाती है बंद
10 बजे के बाद बंद हो जा रही पॉश मशीन, चावल का वितरण बंद
पीडीएस योजना का नहीं मिल रहा लाभ
कई दिनों से बैरंग लौट रहे हितग्राही, शिकायत लेकर पहुंचे दुकानदार
रायगढ़
Published: March 14, 2022 07:20:12 pm
रायगढ़. गड़बड़ी रोकने के लिए सरकारी राशन दुकानों में लगाई गई पॉश मशीन पिछले कुछ दिनों से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आलम यह है कि यह मशीन घंटे दो घंटे चलने के बाद अपने आप बंद हो जा रही है। इससे हितग्राहियों को राशन नहीं मिल रहा है। लगातार हो रही इस तरह की स्थिति को लेकर कई दुकानों में विवाद की स्थिति भी बन रही है। ऐसे में इस समस्या को लेकर राशन दुकान विक्रेता खाद्य विभाग पहुंचे थे और इसकी शिकायत की।
पीडीएस योजना के तहत गरीबों को सरकारी राशन दुकानों में एक रुपए किलो में चावल दिया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए पॉश मशीन लगाई गई है। इस पॉश मशीन के फिंगर प्रिंट दर्ज होने के बाद संबंधित हितग्राहियों को राशन दिया जाता है। शुरुआत में यह मशीन बराबर चल रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मशीन में खराबी आने की शिकायत आ रही है। कुछ दुकानदारों की माने तो दुकान खुलने के बाद मशीन घंटे दो घंटे चलती है। इसके बाद बंद हो जा रही है। इससे बिना फिंगर प्रिंट दर्ज किए हितग्राहियों का खाद्यान्न आवंटित नहीं हो पा रहा। मशीन में आई तकनीकी खराबी को लेकर हितग्राहियों को बैरंग लौटाया जा रहा है। यह खराब पिछले कुछ माह से है। ऐसे में ऐसे भी कुछ हितग्राही हैं, जो कई बार सरकारी राशन दुकान पहुंचे और मशीन में आई तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें राशन नहीं मिला। वे हितग्राही व दुकानदार के बीच विवाद की स्थिति भी बन चुकी है। हितग्राही का कहना होता है कि जब वह ही राशन लेने आता है तो मशीन में खराबी बताई जाती है। इस तरह की स्थिति को लेकर मशीन दुरुस्त कराने की नसीहत भी दुकानदार को दी जाती है। वहीं दुकानदार का कहना होता है। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दी जा चुकी है। इसका निराकरण किए जाने की बात कही गई है।
शिकायत लेकर पहुंचे दुकानदार
यह स्थिति शहरी क्षेत्र के अधिकांश दुकानों में होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक मशीन दुरुस्त नहीं हो सका। मशीन के ठीक नहीं होने पर उपभोक्ताओं से लगातार विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे में शहरी क्षेत्र के दुकानदार अधिकांश दुकानदार इसकी शिकायत लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे थे।
बारदाना का भी नहीं हो रहा उठाव
विभागीय अधिकारियों के पास पहुंचे दुकानदारों ने पॉश मशीन की समस्या बताई। वहीं यह भी बताया कि उनके दुकान का बारदाना का उठाव नहीं हो रहा है। बारदारा को खाद्य विभाग के द्वारा वापस लिया जाता है। इसका निर्धारित दर संबंधित दुकानदार को दी जाती है, लेकिन उठाव नहीं होने से बारदाना खराब हो रहे हैं। वहीं कुछ दुकानदारों ने यह शिकायत भी की है कि उनका आवंटन कम आ रहा है।

गड़बड़ी रोकने लगाई गई पॉश मशीन बन गई परेशानी का सबब, कुछ देर चलने के बाद हो जाती है बंद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
